दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन

प्रदेश में धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा उपचुनाव के लिए दूसरे दिन भी किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। चुनावी मैदान में उतरने वाले नेता इन दिनों पंडितों ज्योतिषों और डाउ की शरण में हैं। जिससे उचित समय में आवेदन कर अपनी जीत को पक्का कर सकें। बताया जा रहा है कि 2

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 09:34 PM (IST)
दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन
दूसरे दिन भी किसी ने नहीं किया नामांकन

राज्य ब्यूरो, शिमला : धर्मशाला व पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए दूसरे दिन मंगलवार को भी किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। चुनाव मैदान में उतरने वाले नेता इन दिनों पंडितों व ज्योतिषियों की शरण में हैं जिससे उचित समय में आवेदन कर जीत को पक्का कर सकें। बताया जा रहा है कि 28 सितंबर तक श्राद्ध होने के कारण ज्योतिषियों ने नामांकन दाखिल करने से मना किया है। ऐसे में नामांकन नवरात्र में होने की संभावना है। उपचुनाव के लिए दोनों राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी अभी फाइनल नहीं किए हैं।

chat bot
आपका साथी