छात्रों को एनसीसी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करेगी सरकार

जागरण संवाददाता शिमला मंडी जिला के बल्ह में एनसीसी अकादमी स्थापित की जाएगी। इसके लिए 17.19

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Aug 2020 08:11 PM (IST) Updated:Wed, 26 Aug 2020 08:11 PM (IST)
छात्रों को एनसीसी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करेगी सरकार
छात्रों को एनसीसी ज्वाइन करने के लिए प्रेरित करेगी सरकार

जागरण संवाददाता, शिमला : मंडी जिला के बल्ह में एनसीसी अकादमी स्थापित की जाएगी। इसके लिए 17.19 बीघा भूमि चिन्हित कर शिक्षा विभाग के नाम ट्रांसफर कर दी गई है। जल्द ही अकादमी बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की गतिविधियों की समीक्षा बैठक में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अकादमी के स्थापित होने से प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स को प्रदेश में ही प्रशिक्षण की सभी विशेष सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते संवेदनशील क्षेत्रों के विद्यालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को एनसीसी में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

राज्य सरकार की बजट घोषणा में एनसीसी कैडेट्स को फौज, पैरामीलिट्री और पुलिस सेवाओं में भर्ती के लिए प्रोत्साहन के लिए आवश्यक बटालियन और कंपनियां स्थापित करने का प्रावधान रखा गया था। इसके लिए केंद्र ने प्रदेश के रामपुर और डलहौजी स्थित एनसीसी कंपनियों को बटालियन में स्तरोन्नत करने की स्वीकृति प्रदान की है। इससे प्रदेश के और अधिक कैडेट बी और सी लेवल का प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकेंगे।

कोरोना के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने मास्क का उपयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के बारे में लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई है। इस अवसर पर शिक्षा सचिव राजीव शर्मा, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन अजय कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण जेपी सिंह, निदेशक उच्चत्तर शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा और एनसीसी ग्रुप हिमाचल ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राजीव ठाकुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

------------------

एनसीसी कंपनियों को बटालियन में किया जाएगा स्तरोन्नत

शिक्षा मंत्री ने कहा कि धर्मशाला, ऊना और शिमला की एनसीसी कंपनियों को भी बटालियन में स्तरोन्नत किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के साथ निजी विद्यालयों के बच्चों को एनसीसी की गतिविधियों में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश के 314 विद्यालयों और 64 महाविद्यालयों के 24 हजार 681 कैडेट्स को एनसीसी के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। एनसीसी की तीन बटालियन, सात कंपनियां, एक एनसीसी एयर स्क्वाड्रन और एक एनसीसी नेवल यूनिट कार्यरत है।

chat bot
आपका साथी