न्यू मर्ज के साथ शहर में सस्ता होगा पानी

नगर निगम शिमला ने न्यू मर्ज क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Oct 2019 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 06:21 AM (IST)
न्यू मर्ज के साथ शहर में सस्ता होगा पानी
न्यू मर्ज के साथ शहर में सस्ता होगा पानी

- 14 रुपये प्रति हजार लीटर की दर से भवन का नक्शा पास होने पर शहर में मिलेगा पानी, पास न होने पर देने 25 रुपये

- 44 की जगह 25 का प्रस्ताव न्यू मर्ज एरिया में किया पारित, कंपनी की बीओडी में जाएगा मसला, मंजूरी के बाद लागू होंगी दरें

जागरण संवाददाता, शिमला : नगर निगम शिमला ने न्यू मर्ज क्षेत्रों के लोगों को बड़ी राहत दी है। मर्ज एरिया में 44 रुपये के बजाय अब 25 रुपये पानी की दरें तय की गई हैं। वीरवार को नगर निगम शिमला के विशेष सदन में यह फैसला लिया गया। वहीं शहर के पॉश क्षेत्रों में भी पानी की दरों में कमी लाई गई है। इसके अलावा भवन का नक्शा पास होने पर ही 14 रुपये प्रति हजार लीटर की दर से शहर में पानी मिलेगा। अगर नक्शा पास नहीं होगा तो 25 रुपये की दर से पैसे देने होंगे। पॉश क्षेत्रों में पानी की दरों को कम करने का मामला बीओडी की बैठक में जाएगा, इसकी स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे शहर में लागू किया जा सकेगा। मर्ज एरिया में पानी की दरें निर्धारित हो गई हैं और 25 रुपये में ही अब इन क्षेत्रों में पानी लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

न्यू मर्ज एरिया के लोगों को पानी की सस्ती दरें प्राप्त करने के लिए 2003 से पहले के कनेक्शन सबूत और एक सादे कागज पर प्रार्थना पत्र लिखना होगा। इसके बाद उनके बिल में कटौती की जाएगी। मेयर कुसुम सदरेट की अध्यक्षता में रोटरी टाउन हाल में हुई बैठक में बैठक के स्थल को लेकर भी काफी हंगामा हुआ। न्यू मर्ज एरिया में पानी के भारी भरकम बिलों पर जमकर हंगामा

न्यू मर्ज एरिया में पानी के भारी-भरकम बिलों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद सदन ने जब दरें 25 रुपये तय की तो पॉश वार्डो के पार्षद खफा हो गए। पार्षदों का तर्क था कि जब मर्ज एरिया में दरें कम हो सकती हैं तो उनके क्षेत्रों में भी कम की जाएं। पार्षद आरती चौहान ने कहा कि लोग टैक्स दे रहे हैं इन लोगों के लोगों को क्या कसूर है कि इन्हें राहत नहीं दी जा सकती। इन्हें भी राहत मिलनी चाहिए। बीओडी से अनुमति मिलने के बाद इन दरों को लागू किया जाएगा। पानी की अलग-अलग दरों से नाराज दिखे पार्षद

शहर में मर्ज और पॉश क्षेत्र में पानी की अलग-अलग दरों को लेकर पार्षद काफी खफा दिखे। पार्षदों का कहना था कि सभी के लिए पानी की दरें समान होनी चाहिएं। सभी लोग टैक्स देते हैं तो सुविधाएं भी बराबर मिलनी चाहिए। सीवरेज सेस और मेंटीनेस चार्ज भी हुआ कम

निगम के विशेष सदन में पानी के बिलों के साथ लिए जा रहे 200 रुपये सीवरेज सेस और 200 रुपये के मेंटेनेस चार्जिज में भी कटौती की गई है। इसे 200 रुपये से घटाकर 100 रुपये किया गया है। यह सभी क्षेत्रों में लागू माना जाएगा। हजारों भवन मालिकों को मिलेगी राहत

राजधानी में पानी की कमी के चलते पहले निगम की सीमा से बाहर कमर्शियल दरों पर पानी दिया जाता था। इन क्षेत्रों को 2007 में निगम में शामिल कर लिया। इसके बावजूद अभी तक कमर्शियल दरों से हजारों भवन मालिकों को राहत नहीं मिल सकी है। हर महीने बिल न आना भी भवन मालिकों के लिए परेशानी बना हुआ है। भवन मालिकों को हर महीने पानी के बिल जारी नहीं किए जा रहे हैं। इससे लोगों को हर बार यही चिंता सताती है कि पानी का बिल कितना आएगा। हजारों रुपये का पानी बिल लोगों की चिंता बढ़ा देता है। अब हजारों भवन मालिकों को राहत मिलेगी। व्यावसायिक प्रयोग पर होगा 20 हजार रुपये जुर्माना

मर्ज एरिया में भवन मालिकों को अब अलग से कनेक्शन लेना होगा और उस कनेक्शन की फिटिंग व टंकी अलग से स्थापित करनी होगी। इस पानी को किसी भी प्रकार के होटल की फिटिग या टंकी से नहीं जोड़ा जा सकता। इसके अलावा घरलू कनेक्शन धारक को अलग से एक विशेष शपथ पत्र देना होगा कि वह इस कनेक्शन से पानी का प्रयोग केवल घरेलू कार्य के लिए ही करेंगे। यदि किसी व्यक्ति द्वारा इसका व्यावसायिक प्रयोग किया तो 20 हजार रुपये तक का जुर्माना करने के साथ कनेकशन बंद कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी