विधानसभा मानसून सत्र : विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल

सदन में चार सवालों का ही दिया गया जवाब, जनता के हितों से जुड़े सवालों के लिए नहीं मिला समय।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 10:41 AM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 10:41 AM (IST)
विधानसभा मानसून सत्र :  विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल
विधानसभा मानसून सत्र : विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा प्रश्नकाल

शिमला, जेएनएन। प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान सोमवार को प्रश्नकाल विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। इसमें केवल चार सवालों का ही सदन में जवाब आया। जनता के हितों से जुड़े शेष सवाल नहीं उठ पाए। इनके लिए समय नहीं मिल पाया। वक्त की नजाकत को देखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रश्नकाल के बीच विपक्ष की लाठीचार्ज पर न्यायिक जांच की मांग पर जवाब नहीं दिया। इसके समाप्त होने के बाद उन्होंने अपनी बात रखी।

प्रश्नकाल के दौरान वामपंथी विधायक राकेश सिंघा के सवाल के जवाब में कृषि मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि मौसम आधारित फसल बीमा योजना किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। वर्ष

2017-18 के दौरान शिमला जिला में 1310 किसानों और बागवानों को इस योजना के तहत 1838508 रुपये का मुआवजा दिया गया है।

इस योजना से जिले में बीते वर्ष 1939975 रुपये फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम के रूप में संबंधित

बीमा कंपनी ने एकत्रित किए थे। भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी के एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि बंजार में सब्जी मंडी का काम शीघ्र शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी