हिमाचल को चीनी बेचने का इच्छुक है पंजाब

पंजाब सरकार ने पंजाब की सहकारी मिलों में तैयार होने वाली चीनी हिमाचल प्रदेश को आपूर्ति करने की पेशकश की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 07:16 PM (IST)
हिमाचल को चीनी बेचने का इच्छुक है पंजाब
हिमाचल को चीनी बेचने का इच्छुक है पंजाब

राज्य ब्यूरो, शिमला : पंजाब सरकार ने अपनी सहकारी मिलों में तैयार होने वाली चीनी हिमाचल प्रदेश को आपूर्ति करने की पेशकश की है। शनिवार को हिमाचल भवन चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक के दौरान पंजाब के सहकारिता मंत्री सुखजिदर सिंह रंधावा ने यह प्रस्ताव रखा। जयराम ने प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव को प्रस्ताव पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंजाब के सहकारिता मंत्री को सुझाव दिया कि इस संदर्भ में विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करें, जिसमें वित्तीय पहलु का भी ब्योरा दिया जाए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार सक्रिय रूप से इस प्रस्ताव पर विचार करेगी। बैठक में राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी, पंजाब शूगरफेड के अध्यक्ष अमरीक सिंह अग्रवाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी