साफ पानी देने में नाकाम, उबाल कर पीने के निर्देश

गर निगम शिमला साफ पानी देने में नाकाम रहा है और अब नगर निगम की महापैार ने लोगों को पानी उबालेकर इस्तेमाल करने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 06:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 06:44 PM (IST)
साफ पानी देने में नाकाम, उबाल कर पीने के निर्देश
साफ पानी देने में नाकाम, उबाल कर पीने के निर्देश

जागरण संवाददाता, शिमला : नगर निगम शिमला साफ पानी देने में नाकाम रहा है और अब महापौर कुसुम सदरेट ने लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दे रही हैं। इस संबंध में अपील जारी कर दी है। पेयजल के सैंपल लगातार फेल हो रहे हैं और बीमारियां फैलने की भी आशंका है। महापौर ने बदलते मौसम के कारण लोगों को जलजनित रोगों से बचने की सलाह दी है। दलील दी है कि बर्फबारी के बाद जैसे ही तापमान में वृद्धि होती है, पानी के स्रोतों में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। एसजेपीएनएल के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को जलापूर्ति से पूर्व पानी में पर्याप्त मात्रा में क्लोरिनेशन की जाए। शिमला शहर में जितने भी पानी के टैंक हैं उनकी नियमित सफाई की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद एहतियात के तौर पर पानी उबाल कर ही प्रयोग में लाएं।

chat bot
आपका साथी