जेसीबी से निगम कार्यालय पहुंची मेयर कुसुम सदरेट

महापौर की अध्यक्षता में वित्त,संविदा एवं योजना समिति की बैठक व साधारण कृत्यकारक समिति की बैठक आयोजित की गई ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 09:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 09:02 PM (IST)
जेसीबी से निगम कार्यालय पहुंची मेयर कुसुम सदरेट
जेसीबी से निगम कार्यालय पहुंची मेयर कुसुम सदरेट

जागरण संवाददाता, शिमला : महापौर कुसुम सदरेट की अध्यक्षता में मंगलवार को वित्त, संविदा एवं योजना समिति व साधारण कृत्यकारक समिति की बैठक हुई। बर्फबारी के कारण अन्नाडेल से आवाजाही बंद हो गई थी। इस कारण जेसीबी के माध्यम से मेयर पौने एक बजे निगम कार्यालय पहुंची। वहीं दूसरी तरफ बालूगंज की पार्षद किरण बावा भी निजी गाड़ी में आ रही थी, लेकिन दीपक प्रोजेक्ट के पास गाड़ी फिसल गई। इसके बाद एमसी की गाड़ी में किरण बावा बैठक में पहुंची। बैठक में सभी पार्षद मौजूद रहे।

इस दौरान कई प्रस्तावों को मंजूरी दी। बहुमंजिला कार पार्किंग बाइपास टूटीकंडी के बकाया बिजली बिल का भुगतान करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। देव लॉज टूटीकंडी में कार पार्किग के निर्माण के लिए 17.81 लाख के अनुमान पत्र को स्वीकृति दी। शिमला शहर के विकास के लिए 11.25 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। सैहब सोसायटी के चालकों को अतिरिक्त कार्य करने के लिए वेतन दिया जाएगा। शिमला शहर में एलईडी स्ट्रीट लाइटे ईएईईएल कंपनी लगाएगी। संजौली बंगाला कॉलोनी में आंगनबाड़ी केंद्र खोलने के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा। बैठक में आनंद कौशल, संजय परमार, सत्या कौंडल, किरण बावा, अर्चना धवन, निगम आयुक्त पंकज राय, अतिरिक्त आयुक्त जोगिंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

मेयर जेसीबी में पहुंची

chat bot
आपका साथी