योग व मन व बुद्धि का विकास संभव

जागरण संवाददाता, शिमला : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि योग द्वारा स्वस्थ शरीर ही नहीं अपितु

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 07:52 PM (IST)
योग व मन व बुद्धि का विकास संभव
योग व मन व बुद्धि का विकास संभव

जागरण संवाददाता, शिमला : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि योग द्वारा स्वस्थ शरीर ही नहीं अपितु मन व बुद्धि का भी विकास संभव है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाना में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पर आयोजित कार्यक्रम में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि भारत प्राचीन काल से समृद्ध संस्कृति का देश रहा है। शिक्षा का ही महत्व है कि गुरु को भगवान से भी ऊंची पदवी दी गई है और भारतीय सभ्यता में गुरु को सम्मानीय स्थान दिया गया है। शिमला जिला में प्रत्येक क्षेत्र का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक विकास लाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है।

उन्होंने कहा कि हर विद्यालय के पुराने छात्र अपने स्कूल के विकास लिए सहयोग दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में छात्रों को नशीले पदार्थो से दूर रखना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि माहौरी में इस माह जनमंच कार्यक्रम होगा जिसकी अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री कृष्ण कपूर करेंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल मतियाना व पदमावती सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए 11-11 हजार रुपये दिए।

chat bot
आपका साथी