सब्जियों के दाम घटे, गृहिणियों को राहत

जिला शिमला में सेब के बाद अब टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम में गि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:01 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:01 PM (IST)
सब्जियों के दाम घटे, गृहिणियों को राहत
सब्जियों के दाम घटे, गृहिणियों को राहत

जागरण संवाददाता, शिमला : जिला शिमला में सेब के बाद अब टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम में गिरावट आई है। सब्जियां सस्ती होने के कारण ग्राहक दो-दो किलो खरीद रहे हैं। आलू से लेकर सभी मौसमी सब्जियां सस्ती हो गई हैं। स्थानीय सब्जियों की आपूर्ति अधिक होने के कारण शिमला में सब्जियों के दाम में इन दिनों 30 से 40 फीसद तक की गिरावट आई है। हालांकि इससे गृहिणियों को काफी राहत मिली है।

राजधानी में करीब एक महीने बाद सब्जियों के दाम में कमी आई है। आलू पहले जहां 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब घटकर 20 रुपये प्रति किलो हो गया है। लोअर बाजार सब्जी मंडी में टमाटर 20-30, पत्तागोभी 30 से 40, बैंगन, खीरा व फ्रांसबीन्स 40, शिमला मिर्च 20, मूली 20 से 25 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है। वहीं कटहल 40, जिमीकंद और ब्राकली 50 रुपये प्रति किलो बिक रही है।

कृष्णा फ्रूट एंड वेजिटेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष सतपाल शर्मा का कहना है कि दूसरे राज्यों के अलावा शिमला के आसपास के क्षेत्र से सब्जियों की काफी आवक है, इसलिए दाम में गिरावट आई है। वहीं, जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करता है कि शहर में लोगों को हरी सब्जियां उचित दाम पर मिलें, लेकिन शहर में कई जगह सब्जियों के दाम शिमला सब्जी मंडी की तुलना में 10 रुपये से भी ज्यादा हैं। फलों के दाम में भी गिरावट

शिमला में सब्जियों के मुकाबले फलों के दाम हमेशा बढ़े रहते हैं, क्योंकि अधिकतर फल दूसरे राज्यों से आपूर्ति होते हैं। फलों की आवक भी इन दिनों बढ़ गई है तो दाम भी सीधे 40 से 58 फीसद घट गए हैं। शुक्रवार को सब्जी मंडी में पपीता 40, अनार 60, अमरूद 40, सेब 40 से 100, नाशपाती 40 से 50 रुपये प्रतिकिलो और केला 40 से 60 रुपये प्रति दर्जन के हिसाब से बिक रहा है।

chat bot
आपका साथी