स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों आतंकी हमले के खिलाफ निकाला मार्च

रामपुर में शुक्रवार को श्रीनगर हाईवे में गोरीपोरा (पुलवामा) में सीआरपीएफ के काफिले पर कायराना तरीके से किए गए हमले के विरोध में एक मार्च हिम स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 05:58 PM (IST)
स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों आतंकी 
हमले के खिलाफ निकाला मार्च
स्प्रिंग डेल स्कूल के बच्चों आतंकी हमले के खिलाफ निकाला मार्च

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : हिम स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पुलवामा में आतंकी हमले के विरोध में रामपुर के पुराने बस स्टैंड से होते हुए एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकाला। बच्चों ने हाथ में पट्टिकाएं लेकर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीं, व्यापार मंडल रामपुर ने दो घंटे दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रामपुर उपमंडल के सभी पुलिस थानों और चौकियों में दो मिनट का मौन पुलिस कर्मियों ने मौन रखा।

संवाद सूत्र, नेरवा : नेरवा में व्यापार मंडल, बुद्धिजीवी जन विकास मंडल, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा, महासचिव रमेश कांटा, उपाध्यक्ष दिनेश अमरेट, कोषाध्यक्ष मोनू सूद, स्थानीय व्यापारियों, बुद्धिजीवी विकास मंडल नेरवा के अध्यक्ष, मोहिराम चौहान, महासचिव रणजीत दीवान, उपाध्यक्ष मोहन लाल सूर्यवंशी, सचिव हेमंत ठाकुर, ग्राम पंचायत केदी के प्रधान त¨पद्र ¨सह नेगी, बिजमल पंचायत की प्रधान बबिता समटा चौहान, ग्राम पंचायत नेरवा के उप प्रधान बेबी भिख्टा, मानू भाविया के बीडीसी सदस्य मनोहर शर्मा, पूर्व प्रधान दिनेश चौहान, वरिष्ठ नागरिक डीआर नंटा, गुमान ¨सह आदि ने कहा कि आतंकियों को जल्द खात्मा किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी