जयराम सरकार ने चुकाया राहुल गांधी की रैली का पैसा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पिछले साल मंडी में रैली हुई थी। जयराम सरकार ने अब इस रैली के लिए पैसा चुका दिया है।

By Edited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 07:25 AM (IST)
जयराम सरकार ने चुकाया राहुल गांधी की रैली का पैसा
जयराम सरकार ने चुकाया राहुल गांधी की रैली का पैसा
शिमला, राज्य ब्यूरो। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की पिछले साल मंडी में रैली हुई थी। यह रैली कांग्रेस की थी। लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने इसे सरकारी रैली घोषित किया था। सरकार ने तब रैली के लिए लगाई गई सरकारी बसों का किराया नहीं चुकाया था।

जयराम सरकार ने अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को इस रैली में लाई गई बसों का किराया 72 लाख 12,617 रुपये अदा किए हैं। वहीं, हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के प्रदेशाध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बाली ने मंत्री रहते 30 फीसद किराया बढ़ाया था। अब बाली किराये की चिंता कर रहे हैं। उन्हें उस दौरान जनता के हितों का ख्याल नहीं आया। उस समय राहुल गांधी की रैली में आई बसों का किराया भी एचआरटीसी को नहीं दिया गया।

chat bot
आपका साथी