बॉक्सिंग में रामपुर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन

ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकागपिओ में तीन दिवसीय स्टेट इंटर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 09:26 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 09:26 PM (IST)
बॉक्सिंग में रामपुर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन
बॉक्सिंग में रामपुर कॉलेज ओवरऑल चैंपियन

समर नेग, रिकागपिओ

ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकागपिओ में तीन दिवसीय स्टेट इंटर कॉलेज वुमन बॉक्सिंग चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हुई। बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी चंद नेगी ने बताया कि 48 किलोग्राम वर्ग में फाइनल मुकाबला पल्लवी एमएलएसएम और दिव्या रामपुर कॉलेज के मध्य हुआ, जिसमें पल्लवी ने गोल्ड मेडल जीता। 51 किलोग्राम वर्ग में माया सोलन कॉलेज ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। रक्षा एमएलएसएम कॉलेज को सिल्वर मेडल मिला। 54 किलोग्राम में जमना रामपुर ने आंचल करसोग को हरा पहला स्थान हासिल किया। 57 किलोग्राम वर्ग में दिव्या शक्ति रिकागपिओ कॉलेज और मनीषा धीमान इवनिंग कॉलेज में मुकाबला हुआ। 60 किलोग्राम वर्ग में सुनैना एमएलएसएम कॉलेज ने शाहीन बिलासपुर को हराया। 64 किलोग्राम में संध्या रामपुर ने सुनित्रा रिकागपिओ को हराया। 69 किलोग्राम वर्ग में शितिमा ठाकुर रामपुर कॉलेज ने शैफाली कुल्लू कॉलेज को हराया। 75 किलोग्राम में रेखा आरकेएमवी ने सुनाली ठाकुर नोरा को हराया। 81 किलोग्राम में मोनिका रामपुर ने शिवानी रिकागपिओ को हरा गोल्ड मेडल जीता। 81 प्लस में दीक्षा कुमारी ने दिव्या कुमारी को हराया। ओवरऑल चैंपियन का खिताब रामपुर कॉलेज के नाम रहा और दूसरे स्थान पर सुंदरनगर कॉलेज व तीसरे स्थान पर रिकागपिओ कॉलेज रहा। बेस्ट बॉक्सर का खिताब शितिमा ठाकुर रामपुर कॉलेज को मिला। बेस्ट चैलेंजर ट्रॉफी का खिताब सुमित्रा नेगी रिकागपिओ कॉलेज को मिला।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि एसडीएम कल्पा डॉ. मेजर अवनिंद्र शर्मा रहे। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनक नेगी ने की। इस अवसर पर कल्पा प्रधान प्रवीण कुमार, सुरेंद्र कुमार शाडिल, कार्यवाह तेंजिन नेगी, गंगा लाल नेगी, मुकेश रोमदारी, विजय कुमार, राजेश नेगी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी