दूसरे दिन भी जांच में जुटी रही आयकर विभाग की टीम

आयकर विभाग ने काले धन का पता लगाने के लिए दूसरे दिन भी दिल्ली, नोएडा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:19 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:19 PM (IST)
दूसरे दिन भी जांच में जुटी रही आयकर विभाग की टीम
दूसरे दिन भी जांच में जुटी रही आयकर विभाग की टीम

राज्य ब्यूरो, शिमला : आयकर विभाग ने काले धन का पता लगाने के लिए दूसरे दिन भी दिल्ली, नोएडा और शिमला में दबिश जारी रखी। इस दबिश के दौरान 16 अलग-अलग स्थानों पर तथ्य जुटाए गए और आय और संपत्ति का पूरा रिकॉर्ड तैयार किया गया। दिल्ली के कारोबारी वीरेंद्र पाल सिंह और प्रदेश के एक नेता की आय और संपत्ति को खंगाला जा रहा है। इस दौरान ठेकेदारों को दी गई राशि का हिसाब भी लिया जा रहा है। शिमला के साथ कोटी में बन कर तैयार पांच सितारा तवलीन रिजार्ट व होटल में दबिश जारी रही।

दिल्ली, नोएडा सहित शिमला में आयकर विभाग के सौ अधिकारी व कर्मचारी जांच में जुटे हैं। इसमें संयुक्त निदेशक के अलावा उपनिदेशक और निरीक्षकों की 20 टीमें आय और संपत्ति को खंगाल रही हैं। आयकर विभाग के संयुक्त आयकर निदेशक अयनेंद्र सिंह ढिंढसा की अगुआई में दो दिन से जांच विंग ने दबिश दी है। आयकर विभाग के जांच विंग को सूचना मिली थी कि कुछ दिन में करोड़ों का लेनदेन हुआ है।

chat bot
आपका साथी