आइजीएमसी का फ्री मेडिसिन स्टोर नए ओपीडी ब्लॉक में होगा शिफ्ट

आइजीएमसी शिमला में 50 नंबर पर स्थापित किया गया फ्री मेडिसिन स्टोर जल्द नए ओपीडी ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 04:06 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 04:06 AM (IST)
आइजीएमसी का फ्री मेडिसिन स्टोर 
नए ओपीडी ब्लॉक में होगा शिफ्ट
आइजीएमसी का फ्री मेडिसिन स्टोर नए ओपीडी ब्लॉक में होगा शिफ्ट

जागरण संवाददाता, शिमला : आइजीएमसी शिमला में 50 नंबर पर स्थापित किया गया फ्री मेडिसिन स्टोर जल्द नए ओपीडी ब्लॉक में शिफ्ट किया जाएगा। ओपीडी ब्लॉक खुलने से मरीजों को यहां पर आवश्यक दवा सूची में जारी सभी दवाएं मिलेंगी। ओपीडी में चेकअप करवाने के बाद मरीजों को दवाओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

अस्पताल के बी ब्लॉक में स्थापित दूसरे मेडिकल स्टोर को शिफ्ट नहीं किया जाएगा। इस स्टोर से अस्पताल के विभिन्न वार्डों में दाखिल मरीजों को दवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। अस्पताल में सरकार की ओर से गंभीर व साधारण बीमारियां से पीड़ित मरीजों को करीब 375 प्रकार की दवाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

प्राचार्य डॉ. रजनीश पठानिया ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह नए ओपीडी ब्लॉक को खोलने का विचार है। 90 फीसद काम पूरा हो चुका है। ओपीडी ब्लॉक में मरीजों का चेकअप, टेस्ट के लिए सैंपल व रिपोर्ट और दवाईयां एक जगह उपलब्ध होंगी।

आवश्यक दवा सूची में कैंसर, हृदयघात व मधुमेह की दवाएं शामिल

सरकार की ओर से गरीब व असहाय मरीजों के लिए आवश्यक दवा सूची में गंभीर व साधारण बीमारियों के इलाज के लिए विभिन्न दवाएं शामिल की गई हैं। सरकार ने आवश्यक दवा सूची में संशोधन किया है। अब कैंसर, हृदयघात, मधुमेह व ब्लड प्रेशर से पीड़ित मरीजों को भी दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। हैवी डोज व महंगी दवा लेने वाले मरीजों के लिए यह योजना बनाई गई है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अस्पताल में कई मरीज मर्ज के चर्म पर होने के समय अस्पताल पहुंचते हैं। ऐसे में उन पर हल्की दवाएं असर नहीं करती हैं, जो अस्पताल की दवा सूची में शामिल हैं। बीमारी बढ़ने से डॉक्टर हाई डोज दवा लिख देते हैं। इस स्थिति में मरीज को मंहगी दवाओं की जरूरत पड़ती है। अस्पताल में यह दवाएं मुफ्त मिलने पर मरीजों का खर्च बच जाता है।

chat bot
आपका साथी