पंजाब के शिक्षकों का समर्थन करेगा राजकीय अध्यापक संघ

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के सदस्य 18 अक्टूबर को पंजाब में शिक्षकों के आंदोलन को समर्थन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 07:45 PM (IST)
पंजाब के शिक्षकों का समर्थन करेगा राजकीय अध्यापक संघ
पंजाब के शिक्षकों का समर्थन करेगा राजकीय अध्यापक संघ

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के सदस्य 18 अक्टूबर को पंजाब में शिक्षकों के आदोलन में शामिल होंगे। आंदोलन का निमंत्रण आल पंजाब अध्यापक मोर्चा के अध्यक्ष और अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष की ओर से हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के राज्य अध्यक्ष वीरेंद्र व अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक महासंघ के उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान को मिला है।

विरोध प्रदर्शन में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की ओर से सैकड़ों अध्यापक शामिल होंगे। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि पंजाब में एसएसए रमसा आदर्श और मॉडल स्कूलों के अध्यापकों के नियमितीकरण पर वेतन कटौती करने पर हजारों अध्यापकों ने शनिवार को साझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया था। करीब 30 हजार शिक्षकों को नियमित करवाना, महंगाई भत्ते और वेतन आयोग की रिपोर्ट जारी करवाना, शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव को विभाग से तुरंत हटाना आदि उनकी मांगें हैं। मांगों को मनवाने के लिए पंजाब के 17 शिक्षक नौ दिन से आमरण अनशन पर हैं।

chat bot
आपका साथी