हेमराज बैरवा ने संभाला उपायुक्त किन्नौर का पदभार

संवाद सहयोगी रिकांगपिओ 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हेमराज बैरवा ने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:02 PM (IST)
हेमराज बैरवा ने संभाला उपायुक्त किन्नौर का पदभार
हेमराज बैरवा ने संभाला उपायुक्त किन्नौर का पदभार

संवाद सहयोगी, रिकांगपिओ : 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हेमराज बैरवा ने बुधवार को किन्नौर जिला के उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया। इससे पूर्व बैरवा शिमला में ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव (एमपीपी एंड पावर व एनसीईएस) थे। पदभार संभालने के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि जिले का अध्ययन करने के बाद ही वह अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित करेंगे। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता पर समाधान किया जाएगा। किन्नौर के युवा जिला व प्रदेश स्तर पर कैसे नए आयाम स्थापित करें, इस ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।

हेमराज बैरवा ने किन्नौर के 36वें उपायुक्त के रूप में पदभार संभाला है। बैरवा राजस्थान के दौसा जिला के श्यालवास कला के रहने वाले हैं। उनकी स्कूली शिक्षा डोसा के जवाहर नवोदय विद्यालय में हुई और बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिग की पढ़ाई आइआइटी कानपुर से की है। हेमराज बैरवा इससे पहले एसडीएम मनाली, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण चंबा, जबकि इसी पद पर ऊना में भी रहे। बैरवा मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक स्मार्ट सिटी शिमला के पद पर भी रहे हैं। बैरवा इससे पूर्व विशेष सचिव शिक्षा, बहुउद्देश्यीय मल्टीपर्पज एंड पावर व एनसीईएस के पद पर काम कर चुके हैं।

chat bot
आपका साथी