विधानसभा सत्र : पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए जल्द नीति बनाएगी सरकार

govt make policy, शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार जल्द नीति बनाएगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 02:12 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 02:12 PM (IST)
विधानसभा सत्र : पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए जल्द नीति बनाएगी सरकार
विधानसभा सत्र : पांचवीं और आठवीं की परीक्षा के लिए जल्द नीति बनाएगी सरकार

जेएनएन, शिमला। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा पांचवी और आठवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार जल्द नीति बनाएगी। इन दोनों कक्षाओं में बच्चों को फेल करना है या नहीं इस पर अभी विचार किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने जनवरी में ही एक्ट में संशोधन किया है। जिसमें पांचवी और आठवीं कक्षा में वार्षिक परीक्षा और फेल करने का निर्णय राज्य सरकारों को अपने स्तर पर करने की आजादी है। इसके अलावा वार्षिक परीक्षा में फेल होने के बावजूद विद्यार्थी को 2 महीने के बीच एक और मौका देना होगा। सुरेश भारद्वाज भाजपा विधयाक कर्नल इंद्र सिंह के सवाल का जबाव दे रहे थे।

पीटीए और पैट को नियमित करना चाहती है सरकार : भारद्वाज

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है। इस कारण पीटीए, पैट और एसएमसी शिक्षकों को नियमित करने में दिक्कत आ रही है। प्रदेश सरकार पीटीए और पैट को नियमित करना चाहती है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा एसएमसी, पीटीए और पैट शिक्षकों की भर्ती विभिन्न नीतियों के तहत हुई है। इन नीतियों में उनके नियमितीकरण का कोई प्रावधान नहीं था। इसके बावजूद प्रदेश सरकार इन्हें नियमित करना चाहती है। इसी कारण प्रदेश सरकार ने पीटीए और पैट को नियमित शिक्षक के बराबर पे स्केल और पे बैंड देने का निर्णय लिया है।

chat bot
आपका साथी