फागू स्कूल के प्रवक्ता दीप कुमार को ग्लोबल टीचर अवार्ड

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू के प्रवक्ता दीप कुमार ठाकुर का

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:11 PM (IST)
फागू स्कूल के प्रवक्ता दीप कुमार को ग्लोबल टीचर अवार्ड
फागू स्कूल के प्रवक्ता दीप कुमार को ग्लोबल टीचर अवार्ड

जागरण संवाददाता, शिमला : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू के प्रवक्ता दीप कुमार ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्था एकेएस ने ग्लोबल टीचर अवार्ड 2018 से पुरस्कृत किया है। दीप कुमार को यह सम्मान 16 सितंबर को दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान एकेएस संस्था के सीईओ एवं नवोदय विद्यालय समिति के कमिश्नर एचके सिंह ने दिया।

दीप कुमार 15 वर्ष से अध्यापन कार्य कर रहे हैं और यह ग्लोबल टीचर अवार्ड इनको उनके सुव्यवस्थित तरीके और उत्कृष्ट अध्यापन के लिए मिला। दीप कुमार फागू में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं। वह स्कूल में दो साल से खाली प्रवक्ताओं का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं। वह दस जमा एक और दो के विद्यार्थियों को भौतिक विज्ञान के अलावा रसायन विज्ञान एवं गणित भी पढ़ाते हैं। इसके बावजूद समय निकाल बच्चों को वालीबॉल भी सिखाते हैं। दीप कुमार स्कूल में बच्चों के लिए कुछ न कुछ गतिविधियां करवाते रहते हैं।

स्कूल के कार्यकारी प्रधानाचार्य गुलाब सिंह खगटा एवं अन्य शिक्षकों जनक लाल चंद, सुमन पुंडीर, विमला भारद्वाज, भवानी दत्त, प्रभा किरण, एवं कांता चौहान ने दीप कुमार को बधाई दी है।

है। एकेएस संस्था के इस पुरस्कार के लिए 28 देशों के 56000 अध्यापकों ने आवेदन किया था। इनका निरीक्षण कर संस्था ने 500 अध्यापकों को चुना। इनमें 480 अध्यापक सम्मान प्राप्त करने के लिए दिल्ली में उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी