रिपन में मरीजों की सुविधा के लिए बनेगा फुट ओवरब्रिज

शिमला के क्षेत्रीय अस्पताल रिपन में मरीजों की सुविधा के लिए जल्द फुट

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 03:41 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:41 PM (IST)
रिपन में मरीजों की सुविधा के लिए बनेगा फुट ओवरब्रिज
रिपन में मरीजों की सुविधा के लिए बनेगा फुट ओवरब्रिज

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला के क्षेत्रीय अस्पताल रिपन में मरीजों की सुविधा के लिए जल्द फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए करीब 1. 30 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार किया सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। बजट स्वीकृत होने के बाद फुट ओवर ब्रिज बनाने का काम शुरू किया जा सकता है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया है।

अस्पताल में पुराने ओपीडी ब्लाक से नए ओपीडी भवन के बीच ब्रिज तैयार किया जाएगा। इससे मरीजों व तीमारदारों को आवाजाही में खासी राहत मिलेगी। मौजूदा समय में अस्पताल परिसर में स्टाफ की गाड़ियां खड़ी रहती हैं। जगह की कमी के कारण स्टाफ को मजबूरन परिसर में वाहन पार्क करने पड़ते हैं। वहीं इमरजेंसी वाहनों को भी परिसर में प्रवेश दिया जाता है। लगातार वाहनों की आवाजाही के बीच मरीजों व तीमारदारों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है।

अस्पताल के नए ओपीडी भवन गायनी, चिल्ड्रन व आर्थो ओपीडी के साथ पर्ची काउंटर स्थापित किया गया है। पुराने ओपीडी भवन में आइ, ईएनटी, फिजियोथेरिपी, मेडिसिन ओपीडी चलती है। इन ओपीडी में स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए मरीज को नए भवन जाकर पर्ची बनानी होती है। इसके अलावा पुराने भवन में अन्य प्रशासनिक कार्य होते हैं। लोगों को मेडिकल प्रमाणपत्र बनवाने, रिन्यू करवाने, अस्पताल बिलों पर साइन करवाने सहित कई प्रशासनिक कार्यों के लिए दोनों भवनों में दौड़ लगानी होती है। ऐसे में अस्पताल परिसर में सारा दिन लोगों की आवाजाही लगी रहती है।

एमएस डा. रविद्र मोक्टा का कहना है कि फुटओवर ब्रिज के लिए सरकार से बजट के लिए स्वीकृति मांगी गई है। साथ ही अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उनका कहना है कि मरीजों की सुविधा के लिए जल्द फुटओवर ब्रिज बनवाने का प्रयास रहेगा। ब्रिज बनने से लोग वाहनों के बीच से आवाजाही करने के लिए मजबूर नहीं होंगे। इस पर चलकर लोग पुराने ओपीडी भवन से नए ओपीडी भवन की ओर आवाजाही कर सकेंगे।

बाजार आए लोग भी करते हैं रास्ते का इस्तेमाल

शहर के बीचोंबीच स्थित रिपन के साथ लगते लोअर बाजार, मालरोड की ओर घूमने और खरीददारी करने आए लोग वापस जाने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। रिपन के नीचे बस स्टैंड तक पहुंचने के लिए रोजाना हजारों लोगों की आवाजाही लगी रहती है। मरीजों व तीमारदारों सहित लोगों की आवाजाही के चलते अस्पताल परिसर में भीड़ लगी रहती है।

chat bot
आपका साथी