गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

संवाद सूत्र ठियोग फेसबुक पर गाड़ी बेचने का लालच देकर एक व्यक्ति से एक लाख 20 हजार रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:39 PM (IST)
गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने
 वाला राजस्थान से गिरफ्तार
गाड़ी बेचने के नाम पर ठगी करने वाला राजस्थान से गिरफ्तार

संवाद सूत्र, ठियोग : फेसबुक पर गाड़ी बेचने का लालच देकर एक व्यक्ति से एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी के आरोपित को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे ठियोग ले आई है। पुलिस ने हेतराम निवासी धाली डाकखाना पराला की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। हेतराम ने पुलिस में दी शिकायत में बताया था कि अमित जोकि अपने आपको सेना से संबंधित बताता था, ने फेसबुक पर अपनी गाड़ी को बेचने के लिए विज्ञापन दिया था। हेतराम के अनुसार इस गाड़ी में जो नंबर लिखा था उसने उस नंबर पर फोन करके गाड़ी को खरीदने की इच्छा जताई। हेतराम ने अमित की बातों में आकर अलग-अलग किश्तों में एक लाख बीस हजार रुपये की राशि उसके बताए खातों में डाल दी। पुलिस ने जमा किए गए पैसों के खातों की जांच करने के बाद आरोपित के ठिकाने तक पहुंचने में सफलता पाई। एएसआइ आनंद नेगी, हेड कांस्टेबल सुदेश कुमार और एचएचसी गुलाब सिंह की टीम को राजस्थान के लिए रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस ने आरोपित को राजस्थान के अलवर जिला के सूर्य नगर से गिरफ्तार कर लिया। ठियोग के डीएसपी कुलविद्र सिंह ने पुलिस टीम को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी