शाली बाजार में फिर तहबाजारियों ने जमाया डेरा

ठियोग नगर के शाली बाजार की सड़क पर तहबाजारियों ने दोबारा डेरा जमा लिया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 09:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 09:54 PM (IST)
शाली बाजार में फिर तहबाजारियों ने जमाया डेरा
शाली बाजार में फिर तहबाजारियों ने जमाया डेरा

संवाद सूत्र, ठियोग : ठियोग नगर के शाली बाजार की सड़क पर तहबाजारियों ने दोबारा डेरा जमा लिया है। तहबाजारियों ने सड़क पर अस्थायी रूप से एक मिनी बाजार खोल रखा है, जिसका खामियाजा सड़क से गुजरने वाले स्कूली बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गो को उठाना पड़ रहा है। स्थानीय दुकानदारों, जिन्होंने किराये पर दुकानें ले रखी हैं, वे भी इनकी वजह से आर्थिक नुकसान झेलने के लिए मजबूर हैं। नगर परिषद ने पुलिस व प्रशासन के साथ मिलकर पिछले माह तहबाजारियों के खिलाफ मुहिम चलाई थी और सड़क को खाली करवाया था। नगर परिषद ने करवाचौथ के त्योहार के लिए तहबाजारियों को तीन दिन तक बैठने की अनुमति दी थी, लेकिन नगर परिषद की छूट का फायदा उठाते हुए तहबाजारी सड़क पर डटे हुए हैं और अपनी दुकानों को विस्तार देते हुए आधी सड़क पर पुन: कब्जा जमा दिया। इसके कारण आपातकाल में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी गुजरने के लिए रास्ता नहीं मिल पाएगा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय ठाकुर के अनुसार तहबाजारियों की मनमानी के खिलाफ मंडल नगर परिषद, स्थानीय पुलिस और प्रशासन को लिखित शिकायत देगा। ठाकुर ने प्रशासन से जल्द से जल्द तहबाजारी उठाने का आग्रह किया है।

जल्द उठेगी तहबाजारी : शाता शर्मा

नगर परिषद अध्यक्ष शाता शर्मा के अनुसार परिषद ने त्योहारी सीजन के लिए तहबाजारियों को बैठने की अनुमति दी थी, लेकिन सीजन बीत गया है और जल्द ही अवैध कब्जाधारियों को उठाने के लिए पुलिस की मदद ली जाएगी और सड़क को पहले की तरह खाली करवाया जाएगा। शाता शर्मा ने तहबाजारी लगाने वालों को जल्द सामान उठाने और सड़क खाली करने के निर्देश दिए हैं अन्यथा परिषद की गाड़ी से सड़क पर लगाए गए सामान को उठा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी