कहां मिल रहा खाना, फोन कॉल पर मिलेगी जानकारी

प्रदेश सरकार ने कोविड-19 से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए राज्य और जिला स्तर पर आपातकालीन केन्द्र स्थापित किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Mar 2020 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 06:14 AM (IST)
कहां मिल रहा खाना, फोन कॉल पर मिलेगी जानकारी
कहां मिल रहा खाना, फोन कॉल पर मिलेगी जानकारी

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान करने के लिए राज्य और जिलास्तर पर आपातकालीन केंद्र स्थापित किए हैं। इन केंद्रों में कहां-कहां खाना बांटा गया, फूड कैंप कहां-कहां लगाए गए, मजदूरों को कहां-कहां खाना बांटा, जिलों की सीमाओं से कितने वाहन किस-किस श्रेणी के गए, कितनों के खिलाफ मामले दर्ज किए और कितनों को गिरफ्तार किया गया। यह सब जानकारी मिलेगी।

प्रदेशस्तर पर आपातकालीन परिचालन केंद्र का प्रभारी प्रवीन भारद्वाज को बनाया गया है, जिनसे दूरभाष नंबर 0177-2929688 पर संपर्क किया जा सकता है। राज्यस्तर पर निदेशक एवं विशेष सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा को कोविड-19 नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। जिलास्तर पर परिचालन केंद्र प्रभारी व नोडल अधिकारी बनाए गए हैं, जिससे लोगों की समस्याओं का हल हो और उन्हें जानकारी भी मिल सके। यहां करें संपर्क

जिला,प्रभारी,नंबर,नोडल अधिकारी

बिलासपुर,चंदन,01978-224901,एडीएम विनय धीमान

चंबा,सुमित गुप्ता,01899-226951,एडीसी मुकेश रेपसवाल

हमीरपुर,विकास शर्मा,01972-221277,जिला राजस्व अधिकारी पवन कुमार

कांगड़ा,रोबिन,01892-229050,एडीएम एमआर भारद्वाज

किन्नौर,नरेंद्र,01786-223151,एसी टू डीसी एमके शर्मा

कुल्लू,राकेश,01902-225630,एडीएम एसके पराशर

लाहुल-स्पीति,नितिन,01900-202509,एसडीएम अमर नेगी

मंडी,विकास,01905-226201,एडीएम श्रवण मान्टा

शिमला,नेहा,0177-2800880,एडीएम संदीप नेगी

सिरमौर,अरविंद,01702-226401,जिला राजस्व अधिकारी राज कुमार

सोलन,गौरव शर्मा,01792-220882,क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार

ऊना,धीरज,01975-225045,एसी टू डीसी रेखा कुमारी

chat bot
आपका साथी