कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

उपमंडल रामपुर की दोफदा पंचायत की प्रधान आशु देवी की अध्यक्षता में टैक्नोलॉजी व ड्रिलकोन कंपनी के लिए उपमंडलाधिकारी रामपुर को ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने कंपनी पर आरोप लगाया कि परियोजना प्रभावितों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही है और परियोजना निर्माण से हो रहे नुकसान का मुआवजा दे रही है। प्रधान ने कहा कि एसडीएम रामपुर के समक्ष कंपनी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 05:25 PM (IST) Updated:Tue, 29 Oct 2019 06:37 AM (IST)
कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
कंपनी प्रबंधन के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, सराहन बुशहर : उपमंडल रामपुर की दोफदा पंचायत की प्रधान आशु देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि कंपनी परियोजना प्रभावितों को रोजगार उपलब्ध नहीं करवा रही है और परियोजना निर्माण से हो रहे नुकसान का मुआवजा दे रही है। प्रधान ने कहा कि एसडीएम रामपुर के समक्ष कंपनी और ग्रामीणों में समझौता हुआ था। इसके अनुसार कंपनी ने सात लोगों को रोजगार उपलब्ध करवा गया था। प्रोजेक्ट बनने के बाद छह कर्मचारियों को कंपनी से निकाला गया है। कंपनी द्वारा दरारों और प्रदूषण की बची 30 प्रतिशत राशि का भुगतान नहीं किया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द उपरोक्त समस्याओं को दूर करने की मांग उठाई है। चेताया कि मांगों के समर्थन में वे आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर उप प्रधान दोफ दा पंचायत प्यारे लाल किड्डा, मंगत सेन, वीर सिंह, मोहन सिंह, राजू राम और देश राज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी