फागली स्कूल का मॉडल सबसे बेहतर

प्रयास संस्था द्वारा शिमला के गयेटी थियेटर में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान फागली स्कूल का माडल सबसे बेहतर माडल रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 09:25 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 09:25 PM (IST)
फागली स्कूल का मॉडल सबसे बेहतर
फागली स्कूल का मॉडल सबसे बेहतर

जागरण संवाददाता, शिमला : प्रयास संस्था की ओर से गेयटी थियेटर में लगाई प्रदर्शनी में फागली स्कूल का मॉडल सबसे बेहतर रहा। स्कूल द्वारा वर्षा जल संग्रहण पर मॉडल प्रस्तुत किया था। इसके लिए संस्था की ओर से फागली स्कूल को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया। स्कूल के विद्यार्थियों रितिका, नेहा, प्रतिभा, अमन ने यह मॉडल बनाया था। दूसरा पुरस्कार राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छोटा शिमला को ईको फ्रेंडली विलेज मॉडल को मिला। इस मॉडल को छात्र रजत, यश ने प्रस्तुत किया था। तीसरा पुरस्कार राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीनी के वाटर प्यूरीफायर प्लांट के मॉडल को मिला। यह मॉडल साक्षी ने बनाया था। प्रदर्शनी के समापन अवसर पर भाषा कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक केके शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आयोजकों के प्रयास की सराहना की।

प्रयास संस्था के लोक संपर्क अधिकारी सुनील कौशल ने बताया कि इस दौरान दिन कोयर बोर्ड, जूलॉजिकल सर्वे ऑफइंडिया, हुडको ए नेशनल वाटर मिशन अदि के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। महिला सशक्तीकरण 2019 में अनेक विभाग एचएफआरआइ, जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, नाई लेट, हुडको, सीएसआइआर, इसरो, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डाक विभाग, कोयर बोर्ड, पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान एसोसिएशन, सिचाई और सार्वजनिक स्वस्थ्य विभाग तथा उत्तर रेलवे ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी