डेल समेत कई उद्यमियों ने हिमाचल में निवेश की जताई इच्छा

company interested for invest, कई बड़े औद्योगिक घरानों ने हिमाचल प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर बेंगलुरु में हैं।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 04:26 PM (IST)
डेल समेत कई उद्यमियों ने हिमाचल में निवेश की जताई इच्छा
डेल समेत कई उद्यमियों ने हिमाचल में निवेश की जताई इच्छा

जेएनएन, शिमला : धर्मशाला में जून में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को बेंगलुरु में रोड शो किया। मुख्यमंत्री ने वहां विभिन्न उद्यमियों के साथ बैठक की। कई बड़े औद्योगिक घरानों ने हिमाचल प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई व कइयों ने निवेश बढ़ाने की भी इच्छा जताई।

मुख्यमंत्री ने वादा किया कि उद्यमियों का व्यापार के दौरान सहूलियतें दी जाएंगी। डेल के ग्रुप डायरेक्टर तबरेज अहमद ने भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश में अपनी निवेश योजना के संबंध में चर्चा की। उन्होंने हिमाचल में निवेश के लिए उत्साह दिखाया। इसके अलावा कई उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को संबोधित किया।

रोड शो के दौरान सचिव (उद्योग) मनोज कुमार ने उद्योगपतियों को संबोधित किया। उन्होंने जानकारी दी कि उद्योगपति हिमाचल में किन क्षेत्रों में निवेश कर सकते हैं और प्रदेश सरकार उद्योगपतियों को क्या सुविधा देगी।

प्रधान सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी) जेसी शर्मा ने बताया कि आइटी क्षेत्र में निवेशकों के लिए सरकार की क्या योजना है। इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए होने वाली बैठकों में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. श्रीकांत बाल्दी, प्रधान सचिव जेसी शर्मा व सीआइआइ के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री 31 जनवरी को हैदराबाद में भी उद्योगपतियों के साथ बैठक कर रोड शो करेंगे।

chat bot
आपका साथी