आइजीएमसी पूरी करेगा रिपन में ऑक्सीजन की कमी

जागरण संवाददाता शिमला शहर के कोरोना समर्पित अस्पताल रिपन में ऑक्सीजन की कमी पूरा करन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 07:56 PM (IST)
आइजीएमसी पूरी करेगा रिपन में ऑक्सीजन की कमी
आइजीएमसी पूरी करेगा रिपन में ऑक्सीजन की कमी

जागरण संवाददाता, शिमला : शहर के कोरोना समर्पित अस्पताल रिपन में ऑक्सीजन की कमी पूरा करने के लिए इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आइजीएमसी) से सप्लाई मिलेगी। दैनिक जागरण ने रिपन में ऑक्सीजन की कमी के मामले को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मंगलवार को बचत भवन में कोरोना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि आइजीएमसी में ऑक्सीजन सिलिंडर ज्यादा होने के कारण यहां से रिपन में आपूर्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों से गंभीर रोगियों को वहां के बीएमओ आइजीएमसी भेज सकते हैं, इसके लिए व्यवस्था की जाएगी। बर्फबारी के दौरान कोरोना के अलावा अन्य रोगियों को लाने के लिए एंबुलेंस व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके लिए चेन सहित अन्य उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन को सहयोग देने के लिए निर्देश भी दिए। आइजीएमसी में अतिरिक्त बिस्तर की संख्या बढ़ाई

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नगर निगम आयुक्त को बर्फबारी के दौरान अस्पताल और इसके आसपास की सड़क को तुरंत साफ करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आइजीएमसी की नई ओपीडी में 50 बिस्तर की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। इसमें ऑक्सीजन व्यवस्था के साथ अन्य बीमारियों से संबंधित रोगियों का इलाज भी किया जाएगा। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को होम आइसोलेशन में आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए वालंटियर तैयार करने के आदेश दिए। जन आंदोलन वाहन कोरोना के खिलाफ करेगा जागरूक

शहरी विकास मंत्री ने जन आंदोलन वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करेगा। इस दौरान नो मास्क, नो एंट्री, नो सर्विस अभियान का भी शुभारंभ किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को बिना मास्क के अनुमति नहीं मिलेगी, वहीं कार्यालयों में भी बिना मास्क के कोई भी सेवाएं नहीं दी जाएंगी। इसके अलावा वनरेबिलिटी इंडेक्स का भी शुभारंभ किया गया है, जिसके माध्यम से बनाए गए पांच आसान सवालों का जवाब देकर कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है।

chat bot
आपका साथी