कूड़े का बिल और टैक्स जमा करवाने के लिए लगेंगे काउंटर

स्वच्छ शिमला स्वस्थ शिमला अभियान के तहत मंगलवार रात को टुटू बाजार में सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 07:21 PM (IST)
कूड़े का बिल और टैक्स जमा करवाने के लिए लगेंगे काउंटर
कूड़े का बिल और टैक्स जमा करवाने के लिए लगेंगे काउंटर

जागरण संवाददाता, शिमला : स्वच्छ शिमला, स्वस्थ शिमला अभियान के तहत मंगलवार रात टुटू बाजार में सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान व्यापार मंडल सहित स्थानीय लोगों ने बाजार की सफाई की और निगम के अधिकारियों के समक्ष लोगों ने जागरण मंच के माध्यम से मांगें भी रखीं। सात बजे से रात नौ बजे तक बाजार की सफाई की गई। इस दौरान नालियों की सफाई की गई।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव सूद और महासचिव देवेंद्र चौधरी ने शहर के लोगों के गारबेज बिल जमा करवाने के लिए सप्ताह में एक दिन जेई ऑफिस में ही काउंटर लगाने की मांग रखी। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा, पार्षद विवेक शर्मा और दिवाकर दत्त ने कारोबारियों की मांग पर महीने के शुरू में काउंटर लगाने का आश्वासन दिया। कारोबारियों ने इसके साथ ही सालाना हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए 10 से 15 दिन काउंटर लगवाने की मांग की। स्थानीय कारोबारी सुरेंद्र ठाकुर ने भी काउंटर लगाने का आग्रह किया। इसके साथ ही लाइसेंस बनाने के लिए भी काउंटर लगाने की मांग रखी। अधिकारियों ने मौके पर ही इस मामले में निर्देश जारी करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नगर निगम आइटी अधिकारी ममता गोयल भी मौजूद रहीं। गली-मुहल्लों में भी हो सफाई

स्थानीय निवासी और पूर्व बैंक अधिकारी जगदेव गर्ग ने इस दौरान क्षेत्र में सीवरेज की मांग की। उन्होंने बताया कि बाजार में तो सफाई होती है, लेकिन गली-मुहल्लों में भी ये अभियान पहुंचना चाहिए। इससे शहर को साफ रखने में काफी सहायता मिलेगी। उन्होंने जागरण की इस मुहिम का स्वागत किया। कूड़ा न उठने से नाराज दिखे कारोबारी

कुछ कारोबारियों ने इस दौरान समय पर कूड़ा न उठने और बाजार में ही एक स्थान पर कूड़ा एकत्र करने का मामला निगम के अधिकारियों के समक्ष उठाया। कारोबारियों ने बताया कि बाजार में कूड़ा फेंकने के लिए कोई स्थान नहीं है, इसलिए यहां पर छोटे डंपर रखे जाएं। बंद नाले खोलने का उठाया मामला

स्थानीय निवासी रतन गुप्ता और उमेश गुप्ता ने नाला बंद होने का मामला स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष रखा। अधिकारी ने मौके पर ही सफाई कर्मचारियों की टीम को नाला खोलने के निर्देश दिए। इसके बावजूद यदि कोई राहत नहीं होती है तो फोन के माध्यम से सूचना देने के लिए कहा। ये बने स्वच्छता अभियान में हिस्सा

इस दौरान स्थानीय कारोबारी दिनेश कपूर, प्रिस भारद्वाज, संजय कुमार, अरुण गुप्ता, राजीव महेंद्रू रितेश शर्मा, ललित शर्मा, रोहित शर्मा, संतोष कुमार, दिनेश कुमार, नरेश, राहुल, अश्वनी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सोहन लाल व उनकी टीम मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी