एनवाइएससी यागपा ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

किन्नौर जिले के कटगांव में सोनी राइजन युवक मंडल की ओर से आयोजित सात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 10:44 PM (IST)
एनवाइएससी यागपा ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता
एनवाइएससी यागपा ने जीती क्रिकेट प्रतियोगिता

संवाद सूत्र, भावानगर : किन्नौर जिले के कटगांव में सोनी राइजन युवक मंडल की ओर से आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता नेशनल युवा स्पो‌र्ट्स क्लब (एनवाइएससी) यागपा ने जीती। मेजबान सोनी राइजन कटगाव की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में क्षेत्र की 25 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला आठ-आठ ओवर का खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यागपा की टीम के समक्ष 94 रन का लक्ष्य रखा। एनवाइएससी यागपा ने सात ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

समापन समारोह में प्रदेश भाजपा एसटी मोर्चा अध्यक्ष सूरत नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने आयोजकों की ओर से विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए क्लब को 75 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसके अलावा प्रतियोगिता के समापन समारोह में किन्नौरी लोक नृत्य पेश करने वाले महिला मंडलों को दो-दो हजार रुपये की राशि दी। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया।

क्लब के प्रधान छेयाग सनम और सचिव शेखर ने बताया कि प्रथम स्थान हासिल करने वाली टीम को 35 हजार रुपये की नगद राशि ट्रॉफी सहित, दूसरा स्थान हासिल करने वाली टीम को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी सहित पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में यागपा के जेंडर को मैन ऑफ द सीरिज, रहीम को बेस्ट बोलर, कृष्ण को बेस्ट बैट्समैन, यागपा के बिंकू को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस मौके पर उद्योग विभाग के निदेशक बलदेव नेगी, जिला परिषद अध्यक्षा प्रितेश्वरी नेगी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा देव ऋषी, किन्नौर भाजपा एसटी मोर्चा महामंत्री राजपाल पैलेस, मंडल भाजपा उपाध्यक्ष रघुवीर नेगी, महामंत्री संजय नेगी, बीडीसी सदस्य देवा चारस, उप्रधान यागपा पंचायत कुशक पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी