ठियोग में 381 व्यापारियों के कोरोना टेस्ट, पांच संक्रमित

सुनील ग्रोवर ठियोग जिला शिमला के ठियोग में बुधवार को सब्जी दूध विक्रेता ढाबा संचालक हेय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 05:57 PM (IST)
ठियोग में 381 व्यापारियों के कोरोना टेस्ट, पांच संक्रमित
ठियोग में 381 व्यापारियों के कोरोना टेस्ट, पांच संक्रमित

सुनील ग्रोवर, ठियोग

जिला शिमला के ठियोग में बुधवार को सब्जी, दूध विक्रेता, ढाबा संचालक, हेयर सैलून व अधिक लोगों के संपर्क में आने वाले 381 व्यापारियों के कोविड टेस्ट किए गए। इनमें पांच व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए। कोरोना संक्रमित व्यापारियों को कोविड नियमों के तहत घर में आइसोलेशन के लिए भेज दिया है।

प्रशासन के दिशानिर्देश के बाद बुधवार सुबह से ही सिविल अस्पताल ठियोग में व्यापारियों के टेस्ट करवाने के लिए काफी भीड़ जुटी रही। टेस्ट करवाने पहुंचे इन व्यापारियों ने इस दौरान अपनी दुकानें बंद रखीं। नेगेटिव आए सभी व्यापारियों ने टेस्ट करवाने के बाद ही दुकानें खोल लीं। स्वास्थ्य विभाग के प्रबंध नाकाफी रहे

टेस्ट करवाने आई भीड़ के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रबंध नाकाफी दिखाई दिए। टेस्ट के दौरान संक्रमित व्यक्ति को अलग रखने और अपनी रिपोर्ट का इंतजार करने वाले व्यापारियों के बैठने और अलग खड़े होने के प्रबंध भी नहीं किए गए थे। व्यापारियों में इस तरह के प्रबंधों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रति खासी नाराजगी भी दिखी। स्थानीय प्रशासन ने व्यापारियों को टेस्ट के लिए किया था प्रोत्साहित

प्रशासन ने कोविड टेस्ट करवाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे। लेकिन दोपहर बाद नायब तहसीलदार द्वारा प्रत्येक दुकान में जाकर व्यापारियों को टेस्ट करवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। इसके चलते तीन बजे तक अस्पताल परिसर में टेस्ट करवाने वालों का तांता लगा रहा। जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कई कदम

इस वैश्विक महामारी में बिना मास्क और सही तरीके से मास्क न पहनने वालों में जागरूकता पैदा करने के लिए प्रशासनिक तरीके से भी काम किया जा रहा है। व्यापार मंडल की ओर से मास्क नहीं सेवा नहीं सामान नहीं के पंफलेट बांट कर व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है। ठियोग पुलिस द्वारा बिना मास्क के 307 चालान किए गए हैं, जिसमें एक लाख 58 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है। इन स्थानों पर होने हैं टेस्ट

मतियाना स्वास्थ्य खंड द्वारा इस बीमारी से लड़ने और संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए अलग-अलग जगह पर टेस्ट करने का निर्णय लिया है। मतियाना में तीन दिसंबर, छैला में चार, सैंज में छह, देहा में सात और फागु-चियोग में आठ दिसंबर को टेस्ट किए जाएंगे। इसी कड़ी में कोटखाई खंड तीन दिसंबर, गुम्मा में चार, कोटखाई और चमैन में पांच, खल्टूनाला में सात दिसंबर को टेस्ट किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग की दो आशा कार्यकत्र्ता, सात स्वास्थ्य कर्मचारी और सात कोविड सहायक की तैनाती की गई थी। इन सभी इंतजाम के बावजूद व्यापारियों को टेस्ट करवाने के लिए इंतजार करना पड़ा। ठियोग कस्बे में बुधवार को 381 टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से पांच लोग संक्रमित पाए गए। इनके अनुसार ठियोग में सामुदायिक संक्रमण के संकेत नजर नहीं आए हैं, इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है।

- राजेंद्र टेक्टा, खंड प्रभारी, मतियाना।

chat bot
आपका साथी