स्कूली शिक्षा पूरी कर चहके विद्यार्थी

सीबीएसई की ओर से शनिवार को जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 07:53 PM (IST)
स्कूली शिक्षा पूरी कर चहके विद्यार्थी
स्कूली शिक्षा पूरी कर चहके विद्यार्थी

जागरण संवाददाता, शिमला : सीबीएसई की ओर से शनिवार को जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। शिमला शहर के स्कूलों में परिणाम अच्छा रहा। अधिकृत स्कूलों में परिणाम शत-फीसद रहा। वहीं, दिनभर विद्यार्थियों में काफी हलचल रही। स्कूलों में मेधावियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम हुए। इसके अलावा बच्चों के अभिभावक भी आज काफी सक्रिय रहे। स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद चर्चा करते दिखे कि बच्चों को अब किस शिक्षण संस्थानों में और किस क्षेत्र में डाला जाए।

---------

जेसीबी पब्लिक स्कूल

फोटो 175 से 180

जेसीबी स्कूल न्यू शिमला ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। रिया ने 96 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में रिया शर्मा ने 96 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। आनंद अग्रवाल ने 95 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा आर्यन विशिष्ट ने 94 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में मानव ने 90 फीसद अंक प्राप्त कर प्रथम, शिवानी पंवर ने 89 फीसद अंक लेकर द्वितीय, आंचल भारद्वाज ने 87 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में दिनेश ने 85 फीसद अंक लेकर प्रथम, प्रियंका ने 82 फीसद अंक लेकर द्वितीय तथा फीजा ने 81 फीसद अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय की प्रबंधक निदेशिका कुशल मल्होत्रा व प्रधानाचार्या रेखा बाली ने सभी छात्रों और शिक्षकों को बेहतर परिणाम आने पर बधाई दी है। कान्वेंट मैरी जीजस चैलसी स्कूल

फोटो नंबर 3 से 14

शिमला के कान्वेंट स्कूल चैलसी की अवंतिका शर्मा ने विज्ञान संकाय में 94.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नेहा शर्मा ने 94.2 फीसद अंक लेकर दूसरा, गौरी शर्मा ने 94 फीसद अंक लेकर तीसरा तथा मृदुल शर्मा ने 93.4 फीसद अंक लेकर चातुर्थ स्थान प्राप्त किया है। पार्थी ने 93.2, प्रियाशा नकबर नक 92.6, वर्तिका चौहान ने 92.2, पूर्वी नेगी ने 91.6, श्रेया ठाकुर ने 90.4 व आध्या सेठ 90 फीसद अंक हासिल किए हैं। वहीं वाणिज्य संकाय में आस्था शर्मा ने 90.2 फीसद अंक हासिल किए हैं। डीएवी न्यू शिमला

फोटो संख्या 15 से 32

डीएवी न्यू शिमला में सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का परिणाम शत फीसद रहा है। वाणिज्य संकाय में दीपाली वर्मा ने 94.4 फीसद अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि सार्थक मल्होत्रा ने 92.4 फीसद अंक लेकर दूसरा, सप्रेश ठाकुर 91 फीसद अंक लेकर तीसरा तथा अभिनव सूद ने 88.2 फीसद अंक लेकर चौथ, माध्वी शर्मा ने 87.6 फीसद अंक लेकर पांचवां स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में जाहवी ने 93.4 फीसद अंक लेकर प्रथम, अर्शिता ठाकुर ने 93.2 फीसद अंक लेकर दूसरा, प्रानव ने 92.8 फीसद अंक लेकर तीसरा, अदीती शर्मा ने 92.4 फीसद अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया है। विज्ञान संकाय में डीएवी न्यू शिमला में क्षितिज सूद ने 93.8 फीसद अंक लेकर प्रथम, रिपुल शर्मा ने 93.6 अंक लेकर द्वितीय, धनंजय ने 93.2 फीसद अंक लेकर तृतीय, आदित्य चौहान ने 92.6 फीसद अंक लेकर चतुर्थ, निधि शर्मा ने 92.4 फीसद अंक, अभिषेक चौधरी ने 91.6, आनन्य आनंद ने 91.2, कार्तिक चड्डा 91.2 अनिमेश शर्मा ने 90 फीसद अंक हासिल किए हैं। सरस्वती पैराडाइज स्कूल

फोटो नंबर 37 से 44 तक

सरस्वती पैराडाईज स्कूल में विज्ञान संकाय में समृद्ध रांटा ने 92 फीसद अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि आर्यन जमालटा ने 87फीसद अंक लेकर दूसरा, विपीन ने 84 फीसद अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में सायशा सिंह ने 79 फीसद अंक लेकर प्रथम, श्वेता राज चौहान ने 75 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कला संकाय में जिज्ञासा नेगी ने 88.2 फीसद अंक लेकर प्रथम, व सुकृति पंवर ने 76.6 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सैंट एडवर्ड स्कूल

फोटो नंबर 45 से 55

सैंट एडवर्ड स्कूल में विज्ञान संकाय में अरनव नेगी ने 96.2 फीसद अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि वरूण गुप्ता ने 95 फीसद, आयुश अग्रवाल ने 94.8, साहिल ठाकुर ने 93, यदुनंदन सूद ने 93, आनंद कुठियाला 92.6, राघव आहुजा 92.4, प्रच्वल शर्मा ने 90.4 फीसद अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं वाणिज्य संकाय में रितिक गोयल ने 91.4 फीसद अंक लेकर पहला और मनन गोयल ने 91 फीसद अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया है। डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार

फोटो 57 से 104

डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार में सीबीएसई 12वीं का शत फीसद रहने पर स्कूल में खुशी की लहर है। सभी छात्रों ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में बेहतर प्रदर्शन किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बच्चों व शिक्षकों को बेहतर परिणाम आने पर बधाई दी है। अधिकतर बच्चों के 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला

फोटो 126 से 141

दयानंद पब्लि्क स्कूल शिमला का सीवीएसई 12वीं का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा है। सभी छात्रों ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल किए हैं। विज्ञान संकाय में भाविका बंसल ने 89.4 फीसद अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि मुस्कान शर्मा व रूद्राश ने 89.4 फीसद अंक हासिल कर दूसरा, सिद्धार्थ ठाकुर ने 88 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वाणिज्य संकाय में पवन ठाकुर ने 87.4 फीसद अंक प्राप्त कर पहला, प्रिति शर्मा ने 81.8 अंक हासिल कर दूसरा व आंचल गुप्ता ने 81 फीसद अंक हासिल कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। ताराहाल स्कूल

फोटो 109 से 122

ताराहाल स्कूल में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत फीसद रहा है। जिसमें श्रेया राणा ने सर्वाधिक अंक 96.6 फीसद प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि पल्लवी कश्यप ने 96.2 अंक प्राप्त कर दूसरा तथा इशिता ने 95.6, रवितत्या ने 95.6 रिभोर जसवाल ने भी 95.6 फीसद अंक हासिल किए हैं।

chat bot
आपका साथी