सामान्य वर्ग को आरक्षण, फैक्टर टू पर फैसला लेगी सरकार

केंद्र सरकार ने स्वर्णाें को सरकारी नौकरियों में दस प्रतिशत आरक्षण लागू कर दिया है। इसके साथ-साथ शिक्षा में भी आरक्षण प्राप्त होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Feb 2019 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 09:35 PM (IST)
सामान्य वर्ग को आरक्षण, फैक्टर टू पर फैसला लेगी सरकार
सामान्य वर्ग को आरक्षण, फैक्टर टू पर फैसला लेगी सरकार

राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्र सरकार ने सवर्णो को सरकारी नौकरियों में दस फीसद आरक्षण लागू कर दिया है। इसके साथ शिक्षा में भी आरक्षण प्राप्त होगा। प्रदेश सरकार ने सवर्ण आरक्षण को सैद्धांतिक मंजूरी तो प्रदान कर दी है मगर अभी तक यह लागू नहीं हो पाया है। सरकार ने सवर्ण आरक्षण लागू करने से पहले मंत्रिमंडल की कमेटी को मापदंड तय करने का दायित्व सौंपा है। सामान्य वर्ग से जुड़े आरक्षण मामले पर सरकार क्या फैसला लेती है, शुक्रवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक से पता चलेगा। इसी तरह से विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने फोरलेन के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर फैक्टर टू लागू करने का मुद्दा उठाया था। संभावना है कि केंद्रीय परियोजनाओं के लिए होने वाले भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार किसानों की मांग को देख फैक्टर टू लागू करने का निर्णय ले सकती है। इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मचारी वर्ग पीटीए, पैट और पैरा शिक्षकों को भी तोहफा मिल सकता है। उम्मीद है कि उनका वेतन नियमित कर्मचारियों के समान कर दिया जाएगा। इससे पहले सरकार ने पिछली मंत्रिमंडल बैठक में एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया था। अभी तक एजेंडे में मुख्यमंत्री की ओर से की गई 11 घोषणाएं प्राप्त हुई हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले प्रदेश मंत्रिमंडल की यह अंतिम बैठक होगी। मंत्रिमंडल की बैठक दोपहर चार बजे के बाद शुरू होगी। माना जा रहा है कि बैठक देर रात तक चलेगी।

chat bot
आपका साथी