रामपुर में सात से 10 जुलाई तक होगा बुशहर महोत्सव

रामपुर में सात से 10 जुलाई तक बुशहर महोत्सव का आयोजन आर्यव्रत सोसायटी की ओर से किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Jun 2022 03:25 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2022 03:25 PM (IST)
रामपुर में सात से 10 जुलाई तक होगा बुशहर महोत्सव
रामपुर में सात से 10 जुलाई तक होगा बुशहर महोत्सव

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : रामपुर में सात से 10 जुलाई तक बुशहर महोत्सव का आयोजन आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चेरिटेबल सोसायटी की ओर से किया जाएगा। रामपुर और ननखड़ी ब्लाक के ग्रामीण युवाओं के लिए इसका आयोजन किया जा रहा है। सोसायटी के अध्यक्ष प्रदीप दडेल ने बताया कि यह प्रतियोगिताएं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में होंगी। प्रतियोगिता के लिए 30 जून से पांच जुलाई तक पंजीकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि महोत्सव में वालीबाल, कबड्डी, महिला रस्साकशी, गायकी, कविता व चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें चित्रकला, संगीत व कविता के लिए 15 से 30 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। वालीबाल व कबड्डी में एक पंचायत से केवल एक ही टीम मान्य होगी। चित्रकला व कविता के विषय नशा निवारण व पर्यावरण संरक्षण होगा। गायकी के केवल तीन राउंड होंगे व सभी को फोटो व पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। इस दौरान सचिव ओमप्रकाश बगई, मनोज दोलता, दीवान सिंह लकटु, पवन जोकता, राकेश व चुन्नी लाल मौजूद रहे। ये दिए जाएंगे पुरस्कार

वालीबाल में छह सौ रुपये प्रवेश शुल्क के अलावा पहला पुरस्कार 31 हजार व ट्राफी और द्वितीय पुरस्कार 15 हजार व ट्राफी होगा। कबड्डी में प्रवेश शुल्क सात सौ रुपये के साथ पहला इनाम 21 हजार व ट्राफी और द्वितीय इनाम 11 हजार व ट्राफी होगा। महिलाओं के लिए आयोजित रस्साकशी में प्रवेश शुल्क निश्शुल्क होगा। इसका पहला इनाम 11 हजार रुपये व ट्राफी और द्वितीय इनाम आठ हजार व ट्राफी होगा। गायकी में पहला इनाम सौ रुपये एंट्री के साथ 51 सौ रुपये व द्वितीय 21 सौ का रहेगा। कविता में सौ रुपये प्रवेश शुल्क के साथ पहला इनाम 51 सौ रुपये व ट्राफी और दूसरा इनाम 21 सौ रुपये होगा। इसी तरह चित्रकला में सौ रुपये प्रवेश शुल्क के साथ पहला इनाम 51 सौ रुपये व दूसरा इनाम 21 सौ रुपये होगा।

chat bot
आपका साथी