'गृहिणी सुविधा' योजना पर दुविधा

जयराम सरकार गृहिणी सुविधा योजना पर दुविधा में है। सरकार ने योजना ता

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 07:14 PM (IST)
'गृहिणी सुविधा' योजना पर दुविधा
'गृहिणी सुविधा' योजना पर दुविधा

यादवेन्द्र शर्मा, शिमला

जयराम सरकार गृहिणी सुविधा योजना पर दुविधा में है। सरकार ने योजना शुरू कर दी है, लेकिन अब 1.61 लाख गृहिणियों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए 49 करोड़ का खर्च समस्या बन गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर घोषणा कर चुके है कि योजना के लिए जितने बजट की आवश्यकता होगी उतना दे दिया जाएगा। अभी तक कुल 12 करोड़ के बजट में से आठ करोड़ खर्च कर 22 हजार गृहणियों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। मुख्यमंत्री ने 26 मई, 2018 को इस योजना का शुभारंभ शिमला से किया था। इसका मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और महिलाओं को धुएं से मुक्ति दिलाना है। योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 1,61,207 आवेदन मिले हैं, लेकिन बजट चार करोड़ ही बचा है। इससे 11,500 गृहिणियों को ही गैस कनेक्शन मिल सकेंगे। योजना के तहत सरकार रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा, सुरक्षा पाइप व रेगुलेटर निशुल्क उपलब्ध करा रहा है। इस पर प्रति कनेक्शन करीब 3500 रुपये खर्च आ रहा है। योजना के लिए पात्रता

-किसी भी श्रेणी का परिवार, जिसके पास पहले से कोई रसोई गैस का कनेक्शन न हो।

-परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी-अ‌र्द्ध सरकारी, स्वायत्त संस्था, बोर्ड व निगम का कर्मचारी और पेंशनभोगी न हो।

-परिवार को कोई भी सदस्य आयकरदाता न हो।

-परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी एजेंसी में पंजीकृत ठेकेदार न हो।

-प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार को भी कनेक्शन मिलेगा।

-पहली जनवरी, 2018 के बाद अलग हुए परिवार भी पात्र नहीं।

.......

हिमाचल पहला ऐसा राज्य बनने की ओर अग्रसर है, जो प्रत्येक परिवार को धुआ रहित स्वच्छ ईधन उपलब्ध करवाएगा। अभी तक करीब आठ करोड़ रुपये से 22 हजार कनेक्शन दिए गए हैं। कोई असुविधा हो रही हो तो इसकी शिकायत विभाग के टोल फ्री नंबर 1967 पर कर सकते हैं।

-किशन कपूर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री

chat bot
आपका साथी