शिविर में 18 यूनिट रक्त किया एकत्र

राजधानी के अस्पतालों में खून की कमी के चलते अखिल भारतीय वाल्मीकि विकास परिषद द्वारा रिज मैदान पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 May 2020 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 06:25 AM (IST)
शिविर में 18 यूनिट रक्त किया एकत्र
शिविर में 18 यूनिट रक्त किया एकत्र

जागरण संवाददाता, शिमला : अखिल भारतीय बाल्मीकि विकास परिषद ने सोमवार को रिज मैदान पर रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में आइजीएमसी अस्पताल की टीम ने सहयोग किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र किया। यह रक्त आइजीएमसी के रक्तकोष में जमा किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। अपना रक्त देकर किसी व्यक्ति की जान को बचाना बड़ा पुण्य है। उन्होंने बताया कि क‌र्फ्यू के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकते। ब्लड बैंक में खून की कमी हो रही है, जिससे मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अखिल भारतीय बाल्मीकि विकास परिषद द्वारा लगाए गए रक्तदान शिविर एक सराहनीय कार्य है। शिक्षा मंत्री ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। सुरेश भारद्वाज ने लोगों को मास्क भी वितरित किए।

इस अवसर पर नगर निगम पार्षद किम्मी सूद, आरती, ओएसडी शिक्षा मंत्री मामराज पुंडीर, भाजपा शिमला मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, अखिल भारतीय बाल्मीकि विकास परिषद राज्य अध्यक्ष विक्की भुंबक, राज्य उपाध्यक्ष अनिल कुमार, राज्य प्रेस सचिव ज्ञान सागर, आइजीएमसी से डॉ. कंचन, तकनीशियन कामेश्वर शर्मा, सिस्टर निशिता, चमन चौहान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी