किसानों-बागवानों को ठगी से बचाने के लिए कानून बनेगा

हर वर्ष दूसरे राज्यों के आढ़ती सेब बागवानों के साथ-साथ सब्जी उत्पादक किसानों को ठगते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 08:49 PM (IST)
किसानों-बागवानों को ठगी से बचाने के लिए कानून बनेगा
किसानों-बागवानों को ठगी से बचाने के लिए कानून बनेगा

राज्य ब्यूरो, शिमला : हर वर्ष दूसरे राज्यों के आढ़ती सेब बागवानों के साथ सब्जी उत्पादक किसानों को ठगते हैं। अब प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों से ताल्लुक रखने वाले आढ़तियों व व्यापारियों से बैंक गारंटी लेगी। इसके लिए कमीशन एजेंटों और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापरियों पर कानूनी शिकंजा कसने के लिए कानून बनेगा। विधानसभा में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने कहा कि राज्य के किसानों-बागवानों को कमीशन एजेंटों और दूसरे राज्यों से आने वाले व्यापारियों की धोखाधड़ी से बचाने के लिए सरकार कानून बनाएगी। कानून बनाते समय सरकार ठगी का शिकार हुए किसानों-बागवानों तथा विधायकों की राय भी लेगी।

विधानसभा में गैर सरकारी सदस्य कार्यदिवस के तहत भाजपा विधायक बलबीर ¨सह वर्मा ने संकल्प लाया। इसके जवाब में अनिल शर्मा ने सदन को अवगत करवाया कि नए कानून में कमीशन एजेंटों और बाहरी व्यापारियों से बैंक गारंटी लेने का प्रावधान किया जाएगा। इससे यह एजेंट हमारे बागवानों की गाढ़ी कमाई लेकर नहीं भाग पाएंगे। पिछले साल प्रदेश के किसानों व बागवानों से धोखाधड़ी के 101 मामले दर्ज हुए थे। इन मामलों में अभी तक 13.55 लाख रुपये की वसूली हुई है, जबकि 2.55 करोड़ की शेष है। सदन में ऊर्जा मंत्री के जवाब से संतुष्ट होने के बाद भाजपा विधायक बलबीर ¨सह वर्मा ने संकल्प वापस ले लिया। अनिल ने सदन में कहा कि वह स्वयं भी इस तरह की ठगी का शिकार हुए हैं और मंत्री होने के बावजूद आज दिन तक उनके साथ ठगी करने वाले को न तो हिमाचल ला सके हैं और न फर्जी चेकों का कुछ हुआ है।

chat bot
आपका साथी