सुदृढ़ हुआ आयुर्वेद विभाग, घोटाले की रही चर्चा

आयुर्वेद विभाग 2019 के लिए विकास और घोटाले को लेकर याद किया जाएगा। विभाग में सैंकड़ों पद भरने के साथ करीब दो करोड़ के उपकरणों की खरीद को लेकर अनियमितताएं सामने आई जिसका खुलासा दैनिक लजागरण ने किया और इसकी लपटों में तत्तकाील निदेशक सहित पाचं अधिकारी व कर्मियों पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Dec 2019 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 Dec 2019 06:20 PM (IST)
सुदृढ़ हुआ आयुर्वेद विभाग, घोटाले की रही चर्चा
सुदृढ़ हुआ आयुर्वेद विभाग, घोटाले की रही चर्चा

यादवेन्द्र शर्मा, शिमला

आयुर्वेद विभाग के लिए 2019 उपलब्धियों के साथ-साथ घोटाले के लिए भी याद किया जाएगा। चिकित्सा उपकरण खरीद घोटाले का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। चिकित्सा उपकरण खरीद में अनियमितताओं पर तत्कालीन निदेशक से लेकर तकनीकी कमेटी व वरिष्ठ सहायक निलंबित रहे।

आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को सुदृढ़ करने के लिए विभाग में सैकड़ों पद भरे गए। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के अलावा स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट के पदों को भरा गया। इन्वेस्टर्स मीट में 1321 करोड़ के 48 समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किए गए। राज्य में 13 मल्टी स्पेश्येलिटी कैंपों का आयोजन किया गया। इनमें 1346 मरीजों का इलाज किया गया। प्रदेश के 471 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों में हर शुक्रवार को दो घंटे योग करवाया जाता है। इससे 25872 लोग लाभान्वित हुए हैं।

-----------

दैनिक जागरण ने उजागर किया था घोटाला

आयुर्वेद विभाग में दो करोड़ के चिकित्सा उपकरणों में की खरीद में बरती गई अनियमितताओं का खुलासा दैनिक जागरण ने किया था। इसकी जद में तत्कालीन निदेशक सहित पांच अधिकारी व कर्मचारी आए। इन पर निलंबन की गाज गिरी। सरकार ने निलंबित कर्मचारियों को बहाल कर दिया है और जांच अभी जारी है। जांच का जिम्मा अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अनिल खाची को दिया गया है। जैम पोर्टल से की गई इस खरीद में अनियमिताएं बरतने के आरोप हैं। इसमें चिकित्सा उपकरणों की खरीद बाजार से महंगे दामों पर की गई है। तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव आयुर्वेद तक भी जांच की आंच पहुंची। उन पर वरिष्ठ सहायक आयुर्वेद ने संगीन आरोप लगाए और उन्हें आयुर्वेद विभाग से हटा दिया गया।

------------

आयुर्वेद विभाग में कुल पद, भरे गए व रिक्त पद

पद,कुल पद,भरे गए,रिक्त

आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी,1216,893,323

आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट,1228,900,328

स्टाफ नर्स,76,56,20

एएनएम,196,149,47

लैब तकनिशियन,45,12,33

होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी,14,11,03

यूनानी चिकित्सा अधिकारी,03,01,02

वरिष्ठ सहायक,62,56,06

कनिष्ठ सहायक,101,69,32

------------

कितने और कौन-कौन से पद भरे गए

-164 पद आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों के भरे गए, जिनमें 84 बैच आधार पर और 84 सीधी भर्ती से।

-आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों के 229 पद भरे गए।

-कनिष्ठ कार्यालय सहायक के 5 पद व स्टाफ नर्सों के चार पद भरे।

-150 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पदोन्नत।

-30 दैनिक वेतन भोगी नियमित कर चतुर्थ श्रेणी कर्मी बने।

-पंचकर्मा के लिए 35 नए पद सृजित किए गए।

------------

ये रही उपलब्धियां

-राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत औषधीय पौधों के लिए करीब 1.29 करोड़ रुपये मंजूर।

-1712 सरकारी स्कूलों को विभाग ने अपनाया और बच्चों को स्वच्छता और बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

-18 कल्याण क्लीनिक बाल आश्रम, बालिका आश्रम, वृद्ध आश्रम को वेलनेस योजना के तहत अपनाया गया।

-कुपोषण को दूर करने के लिए पोषण अभियान।

-आयुर्वेद, सिद्धा, यूनानी और होम्योपैथी दवा निर्माण लाइसेंस के अनुदान नवीनीकरण की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है।

------------

आयुर्वेद विभाग में सैकड़ों पदों को भरा गया है और पद भी भरे जाएंगे। अनियमितताएं करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जांच चल रही है।

-विपिन परमार, आयुर्वेद मंत्री।

chat bot
आपका साथी