आश्वासन मिलने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ा अनशन

संवाद सूत्र, ठियोग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ठियोग इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 05:12 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jul 2018 05:12 PM (IST)
आश्वासन मिलने पर एबीवीपी 
कार्यकर्ताओं ने तोड़ा अनशन
आश्वासन मिलने पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तोड़ा अनशन

संवाद सूत्र, ठियोग : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ठियोग इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा पाच दिन से किया जा रहा क्रमिक अनशन मंगलवार को समाप्त कर दिया है। उपप्रधानाचार्य राजेश धौलटा ने विद्यार्थियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।

एबीवीपी के जिला संयोजक सुरेश शर्मा ने कहा कि क्रमिक अनशन ठियोग-सरोग कॉलेज बस शुरू करने व कॉलेज परिसर को डिजिटल करने, कन्या छात्रावास शुरू कराने, ऑडिटोरियम का निर्माण व अन्य मागों के समर्थन में शुरू किया गया था। परिषद के कार्यकर्ता रविवार को परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के ठियोग दौरे के दौरान बस चलाने की माग को लेकर मिले थे। परिवहन मंत्री ने अधिकारियों को बस चलाने के निर्देश दे दिए थे। परिषद की अन्य मागों को कॉलेज प्रशासन की तरफ से जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला है। इस पर कार्यकर्ताओं ने अनशन को समाप्त कर दिया है।

chat bot
आपका साथी