सामान्य ज्ञान परीक्षा में बीके स्कूल जयसिंहपुर के अभिषेक अव्वल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान परीक्षा का प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 06:45 PM (IST)
सामान्य ज्ञान परीक्षा में बीके स्कूल जयसिंहपुर के अभिषेक अव्वल
सामान्य ज्ञान परीक्षा में बीके स्कूल जयसिंहपुर के अभिषेक अव्वल

जागरण संवाददाता, शिमला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा सात अक्टूबर को ली गई थी, जिसमें नौवीं से जमा दो कक्षा के 36524 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में बीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर जिला कांगड़ा के जमा दो के छात्र अभिषेक ने 94 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समरहिल शिमला के जमा एक के छात्र रवि ठाकुर ने 91 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी की छात्रा प्रिया ठाकुर ने 90 अंक प्राप्त किए। एसवीएम कुमारसैन की 10वीं कक्षा की छात्रा शिवागी चौथे, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरि के 10वीं कक्षा के छात्र प्रदीप ठाकुर पांचवें और भारती विद्यापीठ बैजनाथ की चारू छठे स्थान पर रही। इन सभी विद्यार्थियों ने 89 अंक हासिल किए। न्यू भारत पब्लिक स्कूल बिझड़ी हमीरपुर के हर्ष राणा सातवें स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थोना सरकाघाट मंडी के आदित्य शुक्ला आठवें स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को 25 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर 15 हजार और तीसरे पर 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पाच छात्रों को पांच-पांच हजार रुपये के सात्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। परिषद की प्रात मंत्री हेमा ठाकुर ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह करवाया जाएगा, जिसमें सभी अव्वल विद्यार्थी सम्मानित होंगे।

chat bot
आपका साथी