Rampur Bushahr: बारिश व बर्फबारी से रामपुर डिपो के 25 रूट प्रभावित, दो बसें फंसी, नौकरीपेशा लोगों के लिए आफत

Rampur Bushahr रामपुर में रविवार देर रात हुई वर्षा व हिमपात ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान बना। वहीं सोमवार को नौकरीपेशा लोगों के लिए आफत आई। हिमपात से रामपुर डिपो के करीब 25 रूट प्रभावित हुए। नारकंडा वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहा।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 31 Jan 2023 01:15 PM (IST) Updated:Tue, 31 Jan 2023 01:15 PM (IST)
Rampur Bushahr: बारिश व बर्फबारी से रामपुर डिपो के 25 रूट प्रभावित, दो बसें फंसी, नौकरीपेशा लोगों के लिए आफत
हिमपात के कारण रामपुर डिपो की नेहरा में फंसी बस l

रामपुर बुशहर, जागरण संवाददाता।   रामपुर में रविवार देर रात हुई वर्षा व हिमपात ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान बना। वहीं, सोमवार को नौकरीपेशा लोगों के लिए आफत आई। हिमपात से रामपुर डिपो के करीब 25 रूट प्रभावित हुए। नारकंडा वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहा।

इस कारण लोगों को दिनचर्या के कामकाज निपटाने में दिक्कत हुई। हिमपात के कारण रामपुर डिपो की किन्फी और नेहरा में दो बसें फंसी हैं। रामपुर के प्रभावित 25 रूट में रामपुर से ननखड़़ी, नारकंडा, खोलीघाट, बागी, रोहडू, कोटगढ़, गौरा मशनु, चमाडा, देलठ, मझाली, भुट्टी नारकंडा, कुल्लू, काशापाट, किन्फी, नेहरा, जगोरी, जम्मू, खमाड़ी, समेज मोहाली, बागा सराहन व ठारला शामिल हैं।

सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन विभाग की अधिकतर रूट पर आधे रास्ते तक ही बसें चल पाईं। इसके बाद लोगों को पैदल सफर करना पड़ा।

72 ट्रांसफार्मर बंद

बिजली बोर्ड अधिशाषी अभियंता कुकू शर्मा ने कहा- रामपुर के आसपास के क्षेत्रों तकलेच, दरकाली, देवठी व ननखड़ी में हिमपात से अधिकतर ट्रांसफार्मर बंद हैं। क्षेत्र में करीब 72 ट्रांसफार्मर भी बंद हैं। अधिकतर ऊंचाई वाले इलाकों में बिजली बाधित हुई है। मौसम साफ होने पर बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। 

सोलन में सामान्य से कम वर्षा

जिला सोलन में जनवरी में सामान्य से कम वर्षा हुई है। इससे जिला में सूखे जैसे स्थिति बनी हुई है। हालांकि रविवार रात को जिला के सभी क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने से राहत मिली है। रविवार को दिनभर बादल छाए रहने के बाद देर शाम करीब आठ बजे से सोलन सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई जे जो फसलों के लिए लाभदायक है।

नौणी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोलन में रविवार को करीब 10 एमएम वर्षा हुई। जनवरी में 38.5 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई। जनवरी माह में 57 एमएम सामान्य वर्षा की दर है। नौणी विश्वविद्यालय में मौसम व कृषि विज्ञानी डा. एसके भारद्वाज ने बताया कि हल्की वर्षा से गेहूं सहित अन्य फसलों को लाभ मिलेगा। 

chat bot
आपका साथी