2023 अभ्यर्थियों ने दिया एचपीयू मैट

एमबीए में प्रवेश के लिए शनिवार को 2023 अभ्यर्थियों ने एचपीयू मैट दिया। परीक्षा परिणाम नौ जून को घोषित होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 May 2018 07:43 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 07:43 PM (IST)
2023 अभ्यर्थियों ने दिया एचपीयू मैट
2023 अभ्यर्थियों ने दिया एचपीयू मैट

जागरण संवाददाता, शिमला : एमबीए में प्रवेश के लिए शनिवार को 2023 अभ्यर्थियों ने एचपीयू मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट)-2018 दिया। एचपीयू बिजनेस स्कूल के डायरेक्टर डॉ. श्याम लाल कौशल ने बताया कि 2231 आवेदकों में से 2023 ही हिमाचल व चंडीगढ़ के 11 केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे। एचपीयू मैट का परिणाम नौ जून को घोषित होगा।

जुलाई में ग्रुप डिस्कशन (जीडी) व व्यक्तिगत साक्षात्कार होंगे। इसके बाद अंतिम सूची घोषित कर एमबीए की कक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। एमबीए की 120 सीटों के लिए हुए एचपीयू मैट को लेकर इस साल 3646 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 60 सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 2072 व इतनी ही नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए 1574 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें कई अभ्यर्थी ऐसे भी थे जिन्होंने दोनों श्रेणियों में आवेदन किया था। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दोनों श्रेणियों की मेरिट सूची अलग-अलग बनेगी।

chat bot
आपका साथी