अंतत: तीन माह का सूखा खत्म

राज्य ब्यूरो, शिमला : करीब तीन माह बाद बारिश व बर्फबारी होने से प्रदेश में सूखा खत्म हो गया है। बार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:32 PM (IST)
अंतत: तीन माह का सूखा खत्म
अंतत: तीन माह का सूखा खत्म

राज्य ब्यूरो, शिमला : करीब तीन माह बाद बारिश व बर्फबारी होने से प्रदेश में सूखा खत्म हो गया है। बारिश न होने से रबी फसलों की बिजाई रुक गई थी। अब किसानों, बागवानों व पर्यटन कारोबारियों की बांछें खिल गई हैं। बर्फबारी से सेब के चिलिंग आवर पूरे होने की उम्मीद बंधी हैं। साथ ही पर्यटन कारोबार को भी पंख लगेंगे और सूखी ठंड से होने वाली बीमारियों से भी राहत मिलेगी।

सोमवार को हुए हिमपात और बारिश से अधिकतम तापमान में पांच से आठ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी मध्यम व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने 14 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की संभावना जताई है। जनजातीय क्षेत्र केलंग में सबसे अधिक तीन सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा रोहतांग, सोलंग वैली व पांगी में एक से डेढ़ फुट बर्फबारी हुई है। पांगी उपमंडल की सभी सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। डलहौजी और भरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई है। देर रात मनाली में भी बर्फबारी शुरू हो गई थी। डलहौजी में सबसे अधिक बारिश 25.0 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। धर्मशाला में 14.2 मिलीमीटर, कागड़ा में 11.0 मिलीमीटर, चंबा 4.0 मिलीमीटर, शिमला 2.0 मिलीमीटर, कुफरी 2.0 मिलीमीटर, मनाली 1.4 मिलीमीटर, कसौली 1.0 मिलीमीटर व सुंदरनगर में 0.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। 12 और 13 दिसंबर को ऊंचे व मध्य क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 14 दिसंबर को मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश होगी।

............

तापमान में आई गिरावट

बारिश व बर्फबारी से अधिकतम तापमान में 5 से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। जिला ऊना के अधिकतम तापमान में करीब 10 डिग्री सेल्सियस तो बिलासपुर, सुंदरनगर और चंबा में आठ डिसे. तक की गिरावट आई है। शिमला की अपेक्षा कांगड़ा में दिन में ज्यादा ठंड दर्ज की गई।

.....................

स्थान न्यूनतम अधिकतम

शिमला 6.5 14.0

सुंदरनगर 9.1 15.2

भुंतर 4.2 14.2

कल्पा 0.0 13.8

धर्मशाला 7.2 14.8

ऊना 9.5 16.6

केलंग 2.7 4.1

पालमपुर 10.0 15.4

सोलन 6.1 18.5

मनाली 2.6 11.0

कांगड़ा 11.4 13.6

मंडी 6.2 19.2

बिलासपुर 6.3 15.0

हमीरपुर 11.0 15.3

चंबा 11.2 15.4

.....................

'प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी और मध्य व निचले क्षेत्रों में बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आगामी दो दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और चेतावनी भी जारी की गई है।'

-डॉ. मनमोहन सिंह, निदेशक मौसम विज्ञान केंद्र शिमला

chat bot
आपका साथी