अतिक्रमण से सड़कें बन गई गलियां

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के बाजारों में अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल हो गया है। तहबाज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Dec 2017 08:57 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 05:32 PM (IST)
अतिक्रमण से सड़कें बन गई गलियां
अतिक्रमण से सड़कें बन गई गलियां

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के बाजारों में अतिक्रमण के कारण चलना मुश्किल हो गया है। तहबाजारी जहां कोई भी जगह बाजार में खाली नहीं छोड़ रहे हैं, वहीं स्थानीय दुकानदारों ने सामान को दुकानों से आगे बढ़ाकर सड़क को तंग गली में बदल दिया है। लोगों को लोअर बाजार से गुजरना तक मुश्किल हो गया है, लेकिन नगर निगम को इसकी कोई परवाह नहीं है। नगर निगम को बने हुए करीब छह माह का समय हो गया है, लेकिन एक बार भी कोई मुहिम तहबाजारियों को हटाने के लिए नहीं चलाई गई है। इससे इनके हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं और सड़कें गलियों में बदल चुकी हैं। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण से गलियां बनी इन सड़कों पर ओवर हैंगिंग ने समस्या बढ़ा दी है। राहगीर इन गलियों से बचते बचाते चलते हैं, लेकिन कई दाएं-बाएं रखे व कभी ऊपर से लटक रहे सामान से टकराते हैं। सड़कों पर सजी इन दुकानों व रेहड़ी-फड़ी के इर्द-गिर्द खरीदारों का जमावड़ा लगता है। ऐसे में बाजार से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। शाम के समय तो बाजार में इतनी भीड़ होती है कि लोगों को कतारों में चलना पड़ता है। लोअर बाजार में महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गो का बाजार में चलना मुश्किल हो गया है।

-----------------

शहर में अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम बार-बार इनके चालान काटता है और सामान जब्त कर इन पर नियंत्रण किया जाता है।

-कुसुम सदरेट, महापौर शिमला।

chat bot
आपका साथी