विद्यार्थी लोगों को जागरूक करने का सशक्त माध्यम

जागरण संवाददाता, शिमला : जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के तहत राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर में मतदाता ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jul 2017 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jul 2017 06:44 PM (IST)
विद्यार्थी लोगों को जागरूक करने का सशक्त माध्यम
विद्यार्थी लोगों को जागरूक करने का सशक्त माध्यम

जागरण संवाददाता, शिमला : जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के तहत राजकीय महाविद्यालय सरस्वती नगर में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी रोहड़ू घनश्याम दास शर्मा ने की। घनश्याम दास शर्मा ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों को अपना मतदाता पहचानपत्र बनाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर में लगभग 650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्वीप गतिविधियों के तहत कॉलेज में निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस शिविर में निर्वाचन विभाग के अधिकारियों तथा कॉलेज की प्रबंधक समिति द्वारा स्वीप गतिविधियों से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

निर्वाचन कानूनगो लोकेंद्र सिंह ने कहा कि युवा शक्ति लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ है। इसी के अनुरूप विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। विद्यार्थी एक ऐसे सशक्त माध्यम हैं, जोकि अपने घर, आस-पड़ोस तथा अन्य जगह इस कार्यक्रम की जानकारी दे सकते हैं। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय के प्रिंसिपल बलवंत चौहान तथा कॉलेज के प्रवक्ता भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी