पीसीवी की तीन डोज से नहीं होगा निमोनिया

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में अब निमोनिया बच्चों की मौत का कारण नहीं बनेगा। बच्चों को निमोनिया से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Apr 2017 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 25 Apr 2017 01:02 AM (IST)
पीसीवी की तीन डोज से नहीं होगा निमोनिया
पीसीवी की तीन डोज से नहीं होगा निमोनिया

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश में अब निमोनिया बच्चों की मौत का कारण नहीं बनेगा। बच्चों को निमोनिया से मुक्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत न्यूमोकोकल काजुगेड वैक्सीन (पीसीवी) टीकाकरण की शुरुआत मई से की जाएगी। पीसीवी के तीन डोज से आपका बच्चा निमोनिया मुक्त होगा। इस संबंध में शिमला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्यस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) प्रबोध सक्सेना ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यशाला के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने अस्पतालों में तैनात सीएमओ व टीकाकरण कार्यक्रम के जिला अधिकारियों को निमोनिया की नई वैक्सीन की डोज की जानकारी दी। प्रबोध सक्सेना ने कहा कि इस टीके के संबंध में लोगों को जागरूक करना होगा ताकि सरकारी अस्पताल में सभी बच्चे पहुंच सकें। इस अभियान के तहत पहले चरण में हिमाचल प्रदेश को शामिल किया गया है। यहां यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलेगी। शिशु के डेढ़ माह के होने पर पीसीवी की पहली डोज टीके के माध्यम से दी जाएगी। वैक्सीन का दूसरा टीका साढ़े तीन महीने का होने पर और तीसरा टीका शिशु के नौ महीने का होने पर लगाया जाएगा। बाजार में पीसीवी का दाम करीब चार हजार रुपये का है लेकिन इस योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में यह टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा। टीकाकरण कार्यक्रम देख रहीं डॉ. मंगला सूद ने कहा कि एनएचएम के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल में हर साल 12 फीसद बच्चे निमोनिया के कारण मर रहे हैं। निमोनिया पर काबू पाने के लिए पीसीवी अभियान चलाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी