केंद्रीय मंत्रालय ने सराहे स्वच्छता में हिमाचल के प्रयास

राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने सभी राज्यों में हिमाचल के प्रयासों की

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 01:01 AM (IST)
केंद्रीय मंत्रालय ने सराहे स्वच्छता में हिमाचल के प्रयास

राज्य ब्यूरो, शिमला : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने सभी राज्यों में हिमाचल के प्रयासों की सराहना की है और इस आधार पर अन्य राज्यों को भी स्वच्छता में अव्वल आने को कहा है।

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय ने सोमवार को देश के सभी राज्यों से स्वच्छता का रिपोर्ट कार्ड लिया। इस रिपोर्ट कार्ड में हिमाचल को बेहतर बताया गया है। मंत्रालय के सचिव ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों सहित जिला उपायुक्तों से रिपोर्ट कार्ड लेने के साथ उनके प्रयासों की आकलन रिपोर्ट भी बताई। इसके अलावा स्वच्छता अभियान के हर पहलू पर चर्चा की गई। केंद्र सरकार के आवश्यक निर्देशों को जारी कर इसके आधार पर 28 सितंबर से होने वाली राष्ट्रीय प्रदर्शनी के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में प्रदेश से 14 अधिकारी दिल्ली जाएंगे। प्रदर्शनी में स्वच्छता के मामले में हिमाचल के अभी तक के प्रयासों को बताया जाएगा।

chat bot
आपका साथी