उद्यान विभाग के निदेशक से सीबीआइ की कई घंटे पूछताछ

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्रीय जांच ब्

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 01:00 AM (IST)
उद्यान विभाग के निदेशक से
सीबीआइ की कई घंटे पूछताछ

राज्य ब्यूरो, शिमला : मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पर दर्ज आय से अधिक संपत्ति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने प्रदेश उद्यान विभाग के निदेशक धर्मपाल बंगवाली से दिल्ली में कई घंटे पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में सेब उत्पादन की स्थिति सहित सेबों के विक्रय को लेकर भी पूछताछ की गई है। दिल्ली से आई सीबीआइ की टीम ने शिमला दौरे के दौरान प्रदेश उद्यान विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए तलब किया था।

धर्मपाल बंगवाली मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे केंद्रीय जांच ब्यूरो कार्यालय दिल्ली पहुंचे जहां अधिकारियों ने उनसे लंबी पूछताछ की। धर्मपाल विशेष रूप से लिखित रिकॉर्ड भी लेकर गए थे जो सीबीआइ ने उनसे मांगा था। सीबीआइ ने रामपुर, सराहन, रोहड़ू व हिमाचल के अन्य क्षेत्रों में सेब के प्रति हेक्टेयर उत्पादन के संबंध में पूछा। यह भी पूछा गया कि आखिर कितने क्षेत्र में सेब के कितने पौधे लगाए जाते हैं। सीबीआइ ने प्रदेश में सेब उत्पादन के तहत हर वर्ष होने वाली सेब की बिक्री की दरों का ब्योरा लिया। बीते वर्षो के दौरान सेब की पेटियों के क्या दाम रहे हैं, सबसे कम दाम और सबसे अधिक दामों के संबंध में भी जानकारी ली गई। प्रदेश उद्यान विभाग से मिले आंकड़ों को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा दर्शाए आंकडों के साथ मिलाया जाएगा। सीबीआइ आशंका जता रही है कि आयकर रिटर्न में उत्पादन से अधिक सेबों को दर्शाया गया है। इन सभी पहलुओं को सीबीआइ खंगाल रही है।

मैं दिल्ली में हूं। वापस लौटने के बाद ही किसी संबंध में बात कर सकूंगा।

-धर्मपाल बंगालिया, निदेशक, उद्यान विभाग

chat bot
आपका साथी