सरकार को गुमराह कर रहा शिक्षा विभाग

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 01:00 AM (IST)
सरकार को गुमराह कर रहा शिक्षा विभाग

संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : पीटीए प्राध्यापक एवं अध्यापक संघ जिला शिमला के अध्यक्ष बोविल ठाकुर ने शिक्षा विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीते एक वर्ष से शिक्षा विभाग स्कूलों से केवल सूचनाएं एकत्रित करने का ही कार्य कर रहा है, जो मात्र एक औपचारिकता ही है। उन्होंने बताया कि कोई भी आगामी कार्रवाई अमल में न लाकर विभाग सरकार को भी गुमराह कर रहा है।

पीटीए शिक्षकों की विशेष बैठक में जिला अध्यक्ष बोविल ठाकुर ने कहा कि संघ शिक्षा विभाग का विरोध करता है, जिसमें पीटीए शिक्षकों को कांट्रेक्ट में लाने के लिए स्कूलों से सूचना मांगी गई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग को तीन से ज्यादा बार स्कूलों से शिक्षकों का रिकार्ड दिया भी जा चुका है। साथ ही शिक्षा विभाग के सुस्त और नकारात्मक रवैए के कारण आज शिक्षकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही शिक्षकों का आर्थिक और मानसिक शोषण भी किया जा रहा है। ठाकुर ने बताया कि विभाग मुख्यमंत्री के आदेशों को ठेंगा दिखा रहा है, जिससे शिक्षकों में विभाग के प्रति खासी नाराजगी भी है। बैठक में जिला प्रभारी जय लाल जलपाईक, सतीश चौहान, वीरेंद्र नेगी, दलीप ठाकुर, कुलदीप कंवर, सुनील, केसर चौहान, सुभाष खिमटा, चंद्र मोहन मंगलेट, रविंद्र हाशमी, सोम प्रकाश, शीला खाची, हेम राज व सुदर्शन शर्मा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी