फिल्म उत्सव में दिखेगी हिमाचल विवि के छात्र की बनाई फिल्म

By Edited By: Publish:Mon, 03 Feb 2014 01:13 AM (IST) Updated:Mon, 03 Feb 2014 04:06 AM (IST)
फिल्म उत्सव में दिखेगी हिमाचल विवि के छात्र की बनाई फिल्म

संवाद सहयोगी, शिमला : विश्वस्तरीय फिल्म उत्सव में हिमाचल में बनी लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी। इस फिल्म उत्सव का आयोजन इसी माह केरल राज्य में किया जाएगा। इससे पहले भी इस फिल्म को अक्टूबर में आयोजित हुए फिल्म उत्सव में भी प्रदर्शित किया गया था। इस लघु फिल्म का निर्माण स्थानीय फिल्मकार सिद्धार्थ चौहान ने किया है। 'ब्वायज डोंट वीयर नेल पालिश' नामक इस लघु फिल्म का आधिकारिक तौर पर विश्वस्तरीय फिल्म उत्सव के लिए चुना गया है। यह एकमात्र ऐसी लघु फिल्म है जो चार-चार फिल्म उत्सवों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में एक मां के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है। सिद्धार्थ चौहान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्राध्यापिका कामायिनी बिष्ठ और मनन ठाकुर के साथ साथ अंकित राठौर और विभा शर्मा ने अभिनय किया है। इस बारे में सिद्धार्थ चौहान ने बताया कि उन्होंने इस क्षेत्र में कोई भी व्यावसायिक प्रशिक्षण नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि अब तक उन्होंने करीब छह लघु फिल्मों का निर्माण किया है। मौजूदा चयनित फिल्म परंपरागत भारतीय विचार धारा की पृष्ठभूमि पर आधारित है और एक मार्मिक एवं भावनात्मक व्याख्यान प्रस्तुत करती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी