रवींद्रनाथ की याद में दिखाई 'काबुली वाला' फिल्म

By Edited By: Publish:Tue, 07 May 2013 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 07 May 2013 07:27 PM (IST)
रवींद्रनाथ की याद में दिखाई 'काबुली वाला' फिल्म

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती पर हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी की ओर से मंगलवार को गेयटी थियेटर में फीचर फिल्म 'काबुली वाला' दिखाई गई। जिसे देखने शहर के विभिन्न विद्यालयों के चार सौ के करीब विद्यार्थी पहुंचे। इस अवसर पर भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव मनीष गर्ग ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि गत्त वर्ष विश्वकवि रवींद्रनाथ ठाकुर की 150वीं जयंती पर हिमाचल कला संस्कृति अकादमी द्वारा निष्पादन तथा ललित कला एवं साहित्य के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए थे। जबकि आज विश्वकवि की जन्म तिथि पर उनके द्वारा लिखित कहानी पर आधारित 'काबुली वाला' फीचर फिल्म विद्यार्थियों को दिखाई जा रही है। अकादमी के सचिव अशोक हंस ने बताया कि वर्ष 1961 में विमल रॉय प्रोडक्शन द्वारा निर्मित इस फिल्म की मुख्य भूमिका में विख्यात फिल्म अभिनेता बलराज साहनी हैं। उनके साथ ऊषा किरोन, सोनू, असित सेन व अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जबकि इसमें सलिल चौधरी ने संगीत निर्देशन दिया है और मन्नाडे व मोहम्मद रफी ने यादगार गीत गाए हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म देखने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर व लक्कड़ बाजार, डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार, संजौली, लौरेटो कान्वेट ताराहाल, दयानंद, सेंट थमस, शैले-डे, तिब्बतियन केंद्रीय विद्यालय, मे -फील्ड, केंद्रीय विद्यालय जाखू तथा आर्य समाज के विद्यार्थियों के अलावा इन स्कूलो के अध्यापक भी उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी