बल्ह में चिह्नित स्थल पर बनाया जाए एयरपोर्ट

बल्ह विकास मंच की बैठक बुधवार को कंसा मैदान में हुई। इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने की। बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया और बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का समर्थन किया। बल्ह विकास मंच के अध्यक्ष सुरेश वर्मा ने कहा कि बल्ह में अधिकतर जनता एयरपोर्ट बनाने की पक्षधर है। वहीं एयरपोर्ट की जद में आने वाले लोग अपनी मलकीयत भूमि देश हित के खातिर देने के लिए तैयार बैठे हुए हैं, लेकिन कुछ लोग जो सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 07:07 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:07 PM (IST)
बल्ह में चिह्नित स्थल पर बनाया जाए एयरपोर्ट
बल्ह में चिह्नित स्थल पर बनाया जाए एयरपोर्ट

सहयोगी, नेरचौक : बल्ह विकास मंच की बैठक बुधवार को कंसा मैदान में अध्यक्ष सुरेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों तथा 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया और बल्ह में प्रस्तावित एयरपोर्ट का समर्थन किया।

सुरेश वर्मा ने कहा कि बल्ह में अधिकतर जनता एयरपोर्ट बनाने के पक्षधर है। वहीं एयरपोर्ट की जद में आने वाले लोग मलकीयत भूमि देशहित के खातिर देने के लिए तैयार है। लेकिन कुछ लोग जो सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे हैं वह इसका विरोध कर रहे हैं। जिन लोगों ने गरीब लोगों की भूमि को दबाया हुआ है वे भयभीत हैं कि कब्जाई भूमि सरकार को देना पड़ेगी। इस कारण वे एयरपोर्ट बनाने का विरोध करने पर तुले हुए हैं। सभी ने एकमत होकर प्रस्ताव पारित किया कि जल्द बल्ह में एयरपोर्ट की जद में आने वाले सभी क्षेत्रों के लोग एक हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे तथा मलकीयत भूमि के कागजात भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपेंगे। मंच उपाध्यक्ष राजेंद्र सेन ने कहा कि जिन लोगों की मलकीयत भूमि एयरपोर्ट की जद में आ रही है सभी एयरपोर्ट बनाने के समर्थन में हैं, जो विकास में हरदम रोड़ा अड़ाने की फिराक में रहते हैं, वही चंद लोग भोले-भाले किसानों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। उन्हें समझना चाहिए कि एयरपोर्ट का निर्माण होने से जहां क्षेत्र में विकास होगा वहीं बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। फोरलेन निर्माण में भी लोगों ने अपनी-अपनी सड़क किनारे खड़े भवन, दुकानें तथा उपजाऊ भूमि देश हित में दी है, जिन्हें सरकार द्वारा उचित मुआवजा दिया गया है। कुछेक लोग जहां भी सरकार द्वारा विकास कार्य शुरू किया जाने लगता है, वहीं अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए गरीब और भोले लोगों को फंसा अपना निजी स्वार्थ साधने में जुट जाते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए। अब उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से चिन्हित स्थल पर ही अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एयरपोर्ट को जल्द शुरू करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी